वृश्चिक (Scorpio):-
Cards:- The World
कोई कार्य पूरा होने के निकट ही हैं.जल्द ही इस कार्य को पूरा करके नए कार्य का शुभारंभ कर सकते हैं.अगर कार्य को पूरा होने में ज्यादा समय लग रहा हैं.तो पुनः सभी जरूरी पहलुओं की सूक्ष्मता से जांच करें.हो सकता हैं, कि कही कोई भूलचूक हो गई हैं.नए मित्र,नए संबंध और नई नौकरी का आनंद मिल सकता हैं.विदेश घूमने या वहां पर कार्य करने की इच्छा भी पूरी होने की संभावना बन रही है.ये सब इतना अचानक होगा.कि आप को अच्छे से सोचने और समझने का कोई अवसर नहीं मिल पाएगा.सभी जरूरी कागजात, जो आपके लिए जरूरी हैं.उनको अच्छे से क्रमबद्ध तरीके से रखें.कोई पुराना मित्र विदेश से वापस आ सकता हैं.इस खुशी को सभी मित्र जश्न की तरह मना सकते हैं.यदि आप लापरवाह और आलसी हो गए हैं.तो आपकी कार्य क्षमता प्रभावित हो सकती हैं.इस स्थिति में अपनी नकारात्मकता पर अंकुश लगाएं.ईश्वर के प्रति आपकी आस्था और विश्वास बढ़ सकता हैं.
स्वास्थ्य: लगातार यात्राएं करने से स्वास्थ्य खराब होने लगा हैं.आपकी नींद और खानपान दोनों ही इस कारण से प्रभावित हो सकते हैं.
आर्थिक स्थिति:किसी बड़े अवसर की प्राप्ति आगे चलकर अच्छा लाभ कराएगी.नए वाहन को खरीदने पर विचार कर सकते हैं.
रिश्ते: समय अनुकूल है.यदि कुछ रिश्ते खराब हो रहे हैं.तो उनको सुधारा जा सकता हैं.