scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 11 जुलाई 2025: धनु राशि वालों को रहना होगा मानसिक तनाव से दूर, रुका हुआ मिल सकता है वापिस

Tarot horoscope 11 जुलाई 2025: किसी बात को लेकर काफी दुविधा है.  आपके जीवन का कोई राज सबके सामने आ सकता है. जिससे हो सकता हैं, कि जीवन में कुछ छोटा बदलाव नजर आएं. अपने अंतर्मन की आवाज को सुनें. सारी समस्याओं के जवाब आपके मन के भीतर ही है.

Advertisement
X
Sagittarius Tarot Horscope
Sagittarius Tarot Horscope

धनु (Sagittarius):-
Cards:- The High Priestess

चल रही स्थितियां चाहे कितनी भी अनुकूल हो. लेकिन आपके स्वभाव में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा. हमेशा से दूसरों की मदद करना आपको प्रसन्नता देता आया. आपके व्यवहार की यह सकारात्मक लोगों को प्रभावित करती आई है. किसी बात को लेकर काफी दुविधा है.  आपके जीवन का कोई राज सबके सामने आ सकता है. जिससे हो सकता हैं, कि जीवन में कुछ छोटा बदलाव नजर आएं. अपने अंतर्मन की आवाज को सुनें. सारी समस्याओं के जवाब आपके मन के भीतर ही है.  अनुभव के आधार पर निर्णय लेने का प्रयास करें.  समय पर कार्य पूरा करें.  बिना अधिक विचार किया दूसरों की सलाह पर अमल करना परेशानियों को उत्पन्न कर सकता है. आपको ऐसे आध्यात्मिक गुरु अथवा मार्गदर्शन की आवश्यकता है.  जो आपके भीतर की क्षमता और रचनात्मकता को पहचान तथा आपकी कलात्मक योजनाओं योग्यता को परख कर आपको आगे बढ़ाने के अवसर प्रदान कर करें. 

Advertisement

स्वास्थ्य : मानसिक तनाव के कारण स्वास्थ्य और कार्य दोनों प्रभावित हो सकते हैं .  मन को शांत करने के लिए ध्यान साधना आवश्यक है .  किसी भी तरह के बुरे व्यसन से दूर रहे. 

आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हो सकती है.  कार्यक्षेत्र में मिली सफलता आर्थिक स्थिति को ऊपर उठाएगी.  रुका  हुआ पैसा वापस मिल सकता है. इस समय किसी को उधार ना दे. 

रिश्ते : रिश्तों में कुछ ऐसी अनबन  हो सकती हैं, जो सुलझ नहीं पा रही हैं.  आपसी बातचीत से सभी स्थितियों को सामान्य बनाने का प्रयास करना बेहतर रहेगा . पैसे को लेकर भाइयों के बीच कुछ तनाव रह सकता है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement