मिथुन (Gemini):-
Cards :- Nine of cups
किसी बड़ी महत्वकांक्षा के पूरे होने की उम्मीद बन रही है.लंबे समय से इस इच्छा मन में सपने की तरह संजोए बैठे थे.कार्य क्षेत्र में भी नए अवसर आ रहे है. सभी अवसर काफी लाभदायक सिद्ध होंगे.उपयुक्त समय पर सही निर्णय लेकर आगे बढ़े. जल्दबाजी से कार्य करने की आदत में थोड़ा परिवर्तन करे. अपने व्यवहार में गंभीरता और वाणी में ठहराव और मधुरता लाने का प्रयास करे.अपने स्वार्थ के लिए लोगों से रिश्ता न बनाएं.मतलबी लोगों से दूर रहे. व्यवसाय के विस्तार के लिए प्रयास कर सकते है. किसी यात्रा पर जाने की योजना बन सकती है.यह यात्रा कार्य से संबंधित होगी.
स्वास्थ्य : स्वास्थ्य अच्छा रह सकता है. मौसम के अनुसार खानपान और दिनचर्या बनाए. पैरो को लेकर थोड़ी सावधानी रखे.कोई चोट या मोच की संभावना बन सकती है. लापरवाही ना करें.
आर्थिक स्थिति : व्यवसाय के विस्तार के लिए ऋण प्राप्त हो सकता है. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. कभी किसी को दिया उधार वापस मिलेगा.जिसकी उम्मीद भी नही थी. दूसरों को देखकर पैसों की फिजूलखर्ची न करे.
रिश्ते : रिश्तों में ठहराव लाए. शक रिश्तों में जहर का काम करता है. बातचीत कर मन की दुविधा को सुलझाना बेहतर रहेगा. प्रिय की किसी बात से यदि सहमत नही है,तो उससे खुलकर उस बात पर चर्चा करे. बातचीत बंद करना कोई हल नहीं होता है.