वृषभ (Taurus):-
Cards:- Judgement
पूर्व में की गई कुछ लोगों की मदद अच्छे कर्मों के प्रतिफल लेकर आ सकती हैं. किए गए अच्छे कर्मों की परिणति जीवन में हर प्रकार की सफलता के रूप में प्राप्त हो सकती हैं. इस सफलता को आप ईश्वर का आभार मानकर स्वीकार करेंगे. कुछ नए प्रयास और नए विचारों को जीवन में लाने की जरूरत महसूस कर रहे हैं. कुछ कार्यों को लेकर कार्य शैली में बदलाव आवश्यक लग सकता हैं. छोटे मोटे विवाद बड़े कानूनी संघर्षों का रूप ले सकते है. जिसका फैसला आपके विपक्ष में भी जा सकता है. विचारों को नियंत्रण में रखें. वाणी पर संयम रखे. कार्यों में विलंब होने से मन में व्याकुलता बढ़ सकती हैं. धैर्य और संयम के साथ कार्य को समय पर पूरा करने का प्रयास करना कार्य की सफलता के लिए बेहतर साबित होगा. आने वाले परिवर्तन से घबराकर घबरा कर सामने आने वाले अच्छे अवसरों को हाथ से न जाने दे. व्यवहार में परिवर्तन लाने की जरूरत है. ऐसी परिस्थिति या लोग जो आपके लिए नकारात्मक हो उनसे दूरी बनाकर रहना भविष्य के लिए काफी हितकर रहेगा. अपने कार्यों से मतलब रखें. सहयोगियों के साथ व्यवहार में विनम्रता और लचीलापन शामिल करें.
स्वास्थ्य : किसी प्रकरण के चलते मानसिक तनाव काफी रह सकता हैं. पैरों में सूजन आने की संभावना बन रही हैं. ध्यान रखें.
आर्थिक स्थिति : आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी . पूर्व में किए गए किसी धन निवेश का प्रतिफल लाभ के रूप में प्राप्त हो सकता है. किसी संपत्ति को खरीदने की योजना बन सकती है.
रिश्ते : प्रेम संबंध में सफलता प्राप्त हो सकती हैं. प्रिय के साथ विवाह की इच्छा पूरी होती नजर आ सकती हैं. लंबे समय बाद दोनों के परिजन इस रिश्ते पर अपनी स्वीकृति दे चुके हैं.