कन्या (Virgo):-
Cards:- Five of swords
किसी रिश्ते को लेकर मन में बेईमानी आने लगी है. सामने वाला आप पर काफी विश्वास करता है. इसी विश्वास के चलते उसने अपने जीवन के सभी निजी बातें और महत्वपूर्ण चीज़े आपके साथ साझा कर रखी हैं. आपके मन में अपने हित के लिए उसको धोखा देने की इच्छा जागृत होने लगी है. हालांकि आप जानते हैं कि यह काम आप करेंगे नही. किसी भी तरह की बेईमानी कुछ समय तो लाभ मिलता है. पर जब आपकी बेईमानी लोगों के सामने आती है तो मान और सम्मान दोनों की हानि उठानी पड़ सकती है.
व्यवसाय में साझेदार द्वारा पैसों की हेर फेर करने से आर्थिक संकट आने लगा है. व्यवसाय को बचाने के लिए मित्रों और परिजनों से सहयोग मांग सकते हैं. प्रिय के साथ रिश्ते में कुछ तनाव महसूस कर रहे हैं. कुछ समय से आपके प्रिय का व्यवहार परिवर्तित होता नजर आ रहा है . ऐसा लग रहा है ,जैसे कि वह आपसे दूर जाने का प्रयास कर रहा है . अपने मन में इस बात को स्पष्ट करने के लिए प्रिय से मुलाकात करने का प्रयास कर सकते हैं.
स्वास्थ्य: बार-बार उठ रही खांसी विश्वास संबंधी किसी समस्या की चेतावनी दे रही है. चिकित्सक के परामर्श से सही इलाज करना चाहिए.
आर्थिक स्थिति: पैसों के लेनदेन में धोखा खा सकते हैं. दिया गया पैसा वापस मिलने की कोई उम्मीद नहीं है.
रिश्ते: प्रेम संबंध में दरार आ सकती है . परिजनों के साथ अपनी व्यावसायिक समस्या को साझा कर सकते हैं.