तुला (Libra):-
Cards:- The Sun
मित्रों के साथ किसी रोमांचक यात्रा पर जा सकते हैं. इस यात्रा में आपको कुछ लोगों की सच्चाइयां नजर आ सकती हैं. जिससे आपका कुछ लोगों से रिश्ता टूट सकता हैं. कार्य क्षेत्र में किसी बड़े अवसर की प्राप्ति आपको अच्छा लाभ पहुंचा सकती हैं. जिससे न केवल आपका मान सम्मान बढ़ेगा. साथ ही उच्च पद की प्राप्ति भी संभव हैं. इस बात से सभी लोग उत्साहित हो सकते है. परिवार में खुशी का वातावरण बना हुआ हैं. यदि आप अभी तक सही जीवनसाथी की तलाश नहीं कर पाए है. तो अब आपकी ये इच्छा भी शीघ्र अतिशीघ्र पूरी हो सकती हैं. किसी अच्छे भविष्यवक्ता से अचानक हुई मुलाकात कुछ नए बदलाव ला सकती हैं. इस परिवर्तन में खुद को ढालने में थोड़ा समय लग सकता है. पर जल्द ही सब बेहतर होता नजर आएगा. संतान सुख की प्राप्ति हो सकती हैं. नई नौकरी मिलने की सूचना जल्द ही प्राप्त हो सकती हैं. आगे आ रहा समय आपके लिए नए अवसर और लाभ लेकर आएगा. खुद को इनके लिए तैयार रखें.
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न करें. बिना सोच समझे कोई भी औषधि का सेवन न करें.
आर्थिक स्थिति: पैसों की आवक जावक अच्छी है. धन निवेश करते समय सभी तरह के जोख़िम पर जरूर विचार करें.
रिश्ते: जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर तनाव आपके रिश्ते में दूरी ला सकता है. व्यर्थ की बहस से बचाव करें.