मेष (Aries):-
Cards:- Knight of Pentacles
अचानक से कार्य रुकने लगे है.ऐसा प्रतीत हो रहा है.जैसे कि कार्यों की गति धीमी हो गई है.दिमाग भी कुछ काम नहीं कर रहा है.सहयोगियों से मदद की उम्मीद करना निरर्थक लग सकती है.किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात कर सकते है.जो आपकी समस्या को अच्छे से समझ सके.समय पर कार्य पूरा न कर पाने के कारण उच्च अधिकारियों की नाराज़गी सहन करना पड़ सकती हैआपने उच्च अधिकारियों के सामने अपनी स्थिति रखने पर विचार कर रहे है.आपको विश्वास है, कि वो आपकी परेशानी का हल निकालने में आपको सहायता दें.परिवार में किसी बात को लेकर काफी विवादास्पद परिस्थिति निर्मित हो चुकी है.आप सबकुछ सुलझाने का प्रयास कर रहे है.हालांकि सफलता अभी थोड़ी दूर है.पर आपके प्रयास सार्थक है.नई नौकरी की प्राप्ति की सूचना जल्द ही मिलती नजर आएगी.प्रेम संबंध को आगे ले जाने के लिए अभी समय उत्तम नहीं है.थोड़ा धैर्य रखें.
स्वास्थ्य: बदलते मौसम में अपने स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न करें.दिनचर्या को नियमित बनाए.तेज गति से वाहन चलाते समय अपने दिमाग पर काबू रखें.
आर्थिक स्थिति:अभी कहीं पैसा अटक सकता है.यदि किसी जगह निवेश करने की इच्छा है.तो थोड़ा समय रुक जाए.
रिश्ते: रिश्तों में आर्थिक स्थिति को न आने दे.पैसों पर किया गया अहंकार रिश्ते खराब कर सकता है.