वृषभ (Taurus):-
Cards:- Eight of Pentacles
किसी कार्य में यदि सफलता की प्राप्ति नहीं हो पा रही, तो इसके कारण अपने को नाकाबिल ना माने. हो सकता हैं, कि या तो आपकी योजना में कोई कमी रह रही हो या फिर आप कोई गलती कर रहे हो. अपने लक्ष्य पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित कर आगे बढ़े. चारों ओर क्या हो रहा हैं या फिर कोई आपके कार्य को कैसे देख रहा है. इस बात को ज्यादा सोच में न लाएं. यदि किसी कार्य को पूरा करते समय आप दूसरों बातों में ज्यादा उलझेंगे. तो कार्य पूरा होना मुश्किल होने लगेगा. जो गुण आपके अंदर छिपे हुए हैं. उनको बाहर लाएं. खुद को निखरें. बड़े उद्देश्य के लिए धैर्यपूर्वक कुछ नई चीजें सीखनी पड़े, तो जरूर सीखें. यदि अपने अधीरता दिखाई या फिर त्वरित सफलता की चाह की. तो चीजें आपके हाथ से निकल सकती हैं. ये समय अपनी विशेषता को पहचानने का हैं. क्योंकि धैर्य के साथ उसे निखरकर आप आम लोगों से अलग नजर आ सकते हैं. यदि संतान की शिक्षा को लेकर चिंता बढ़ रही हैं. तो सामने वाले से उसके मन की बात जानने का प्रयास करें. संतान को इस बात का अहसास दिलाए. कि आप हर स्थिति में उनके साथ हैं.
स्वास्थ्य: किसी भी चीज का नशा अच्छा नहीं होता हैं. चाहे वो जरूरत से ज्यादा मीठा खाना हो या फिर चाय पीना.
आर्थिक स्थिति: किसी कार्य की सफलता का अच्छा पारितोषिक प्राप्त हो सकता हैं. खर्चों पर थोड़ा लगाम लगाने की कोशिश कर रहे हैं.
रिश्ते: कुछ मित्रों से मुलाकात अधर में अटक गई हैं. जिसके कारण मन काफी उदास बना हुआ हैं.