मीन (Pisces):-
Cards:- The Chariot
आयु के बढ़ने से आपकी कार्य शैली और हौसले में कोई परिवर्तन नहीं आया है. पहले ही की तरह कार्यों को बेहतर तरीके से सफल बनाते आए है. सफलता तक पहुंचने की लिए कई टेढ़े मेढे रास्तों से गुजरना पड़ सकता हैं. जल्द ही कुछ अलग अलग जगहों की यात्रा की तैयारी कर सकते हैं. कार्य को पूरा करने का अथक प्रयास कर रहे है. जगह जगह की यात्राएं आपको और बेहतर बनाने में सहायक रहेगी. संतान की उच्च शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए किसी अच्छे संस्थान की तलाश करेंगे. परिवार के साथ कहीं विदेश की यात्रा की योजना बनाएंगे. किसी बात में सही गलत के विषय में जानने के बाद ही कुछ निर्णय लें. हो सकता हैं, कि किसी गलत बात को इस तरह प्रस्तुत किया जा रहा है. कि वो गलत है या सही. यह समझ ही नहीं आ रहा है. फिर भी अपने निर्णय को ध्यान से लें. कहीं दूर पदोन्नति मिल सकती है. हालांकि अभी जाने के नाम से आपको बुरा लग रहा है. पर आगे ये स्थान परिवर्तन आपको बेहतर लगेगा.
स्वास्थ्य: खानपान पर नियंत्रण रखें. पेट दर्द से समस्या हो सकती है. खानपान में मिर्च का प्रयोग कम करें.
आर्थिक स्थिति:वेतन वृद्धि ने अच्छा लाभ पहुंचाया है. नया घर खरीदने की योजना बन सकती हैं.
रिश्ते:किसी युवा व्यक्ति से मुलाकात हो सकती हैं. कहीं यात्रा की पर जाने की तैयारी कर सकते हैं.