कुंभ (Aquarius):-
Cards:- Seven of swords
व्यवसाय में अपने प्रतिद्वंदी को सीधे तरीके से नहीं मात दी जा सकती हैं. इसके लिए आपको चालाकी से काम लेना पड़ेगा. सामने वाला आ रहे अच्छे अवसरों को आप तक नहीं पहुंचने देना चाहता हैं. आपको कोई ऐसी रणनीति अपनाना पड़ेगी. जिससे आपको अच्छे अवसर भी प्राप्त हो जाए. और कोई नुकसान भी नहीं उठाना पड़े. पारिवारिक क्षेत्र या व्यावसायिक क्षेत्र में कानूनी और वित्तीय मामलों में थोड़ी सावधानी बरतनी होगी. अन्यथा आपकी परेशानियों को जानकर उनसे लाभ उठाने वाले लोग सक्रिय हो सकते हैं. किसी के भी बहकावे में न आएं. यदि किसी कार्य को करने में हिचकिचाहट हो रही हैं. तो पहले अच्छे से उस कार्य को समझे और फिर आगे क्या करना हैं,इस बात का फैसला लें. समय अभी प्रतिकूल है. इस समय अपनी सूझबूझ का उपयोग कर दूसरों की रणनीति को विफल करना चाहिए. इस समय किसी पर भी अंधविश्वास न करें. धोखा खा जाएंगे.
स्वास्थ्य: आंखों में लगातार पानी आने को समस्या तो बढ़ ही रही हैं. साथ ही धुंधलापन भी दिखने लगा हैं. आंखों की कोई भी समस्या को नजर अंदाज न करें.
आर्थिक स्थिति:ये समय जमकर मेहनत करने का हैं. परिणाम स्वरूप जल्द ही बेहतर लाभ प्राप्त हो सकते हैं.
रिश्ते:कुछ रिश्ते गुजरते वक्त के साथ और गहरे होते जा रहे हैं. अपने पिता के किसी मित्र से मुलाकात हो सकती हैं.