scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 08 July 2025 Dhanu(Sagittarius): धनु राशि वालों को हो सकता है आर्थिक नुकसान, जानें कैसा रहेगा आज का दिन

Tarot Rashifal 08 July 2025 Dhanu(Sagittarius): अपनी सच्चाई साबित करने के लिए आपको काफी परेशान होना पड़ सकता है. उच्च अधिकारियों ने अभी कुछ समय के लिए आपको कार्य क्षेत्र से दूर रहने को कहा है. यह समय प्रतिकूल है.

Advertisement
X
धनु राशिफल
धनु राशिफल

धनु (Sagittarius):-

Cards:-The Tower

खराब स्वभाव और बुरी वाणी के चलते आपको नौकरी से बाहर होना पड़ सकता हैं. आपका जीवनसाथी आपके इस स्वभाव के चलते आपसे काफी नाराज़ हो सकता हैं. कार्य क्षेत्र में आपके सहयोगी के साथ पैसे को लेकर काफी बड़ा विवाद हो सकता है. सामने वाला आप पर झूठा इल्जाम लगाने का प्रयास कर रहा है. अपनी सच्चाई साबित करने के लिए आपको काफी परेशान होना पड़ सकता है. उच्च अधिकारियों ने अभी कुछ समय के लिए आपको कार्य क्षेत्र से दूर रहने को कहा है. यह समय प्रतिकूल है. और काफी कठिन परिस्थितियों से आपको गुजरना पड़ेगा. फिर भी अपनी हिम्मत को कमजोर ना पड़ने दे. जल्दी आप अपनी सभी समस्याओं से बाहर निकल जाएंगे. अपने आर्यन रवि जी के कारण प्रिया के साथ आपकी अनबन हो सकती हैं. कोशिश करें सामने वाले को मनाने की. जीवन में कुछ नाटकीय परिवर्तन हो सकते हैं. ऐसा भी हो सकता हैं, कि कुछ अनपेक्षित घटित हो जाए हो सकता हैं. लंबे समय से कोई समस्या चल रही हैं. और आप उसके अनदेखी कर रहे हैं. पर अब आपको उसका सामना करना ही पड़ेगा.

Advertisement

स्वास्थ्य: मौसमी बुखार हो सकता हैं. जिसके चलते हाथ पैरों में काफी जकड़न महसूस करेंगे.

आर्थिक स्थिति: किसी को दिया उधार डूब सकता हैं. इस समय किसी भी तरह का लेनदेन न करें.

रिश्ते:दादा दादी के घर जा सकते हैं. वहां पर किसी नए व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement