तुला (Libra):-
Cards:- Ten of Wands
किसी कार्य की समाप्ति निकट ही हैं. इस बात को लेकर मन में शांति अनुभव कर सकते हैं. लंबे समय से इस कार्य की सफलता को लेकर चिंतित बने हुए है. मंजिल के करीब पहुंचने पर भी उस सफलता को प्राप्त करना अथक प्रयासों के बाद ही संभव है. परिस्थितियां चाहे कितनी भी जटिल क्यों न हो. अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति और आत्मविश्वास को दुगुना करने के प्रयास करें. हो सकता हैं, कि आप पर कार्य का बोझ बहुत ज्यादा हो. और आप इसको पूरा करने में खुद को असमर्थ मान रहे हैं. ऐसी स्थिति में किसी की मदद ले सकते हैं. परिवार में अचानक से कुछ जिम्मेदारियां आपके ऊपर आ गई हैं. जिसके चलते आप खुद को अकेला महसूस करने लगे हैं. इन जिम्मेदारियों के चलते नए कार्य को शुरू करने के लिए योजना नहीं बना पा रहे हैं. संतान की उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए प्रयास कर रहे हैं. परिवार में किसी के विवाह को लेकर काफी तनाव चल रहा हैं. आ रहे प्रस्तावों में से अभी तक कोई अच्छा प्रस्ताव नज़र नहीं आया हैं. प्रयास जारी हैं,जल्द ही कोई अच्छा रिश्ता मिल जाएगा. ऐसा आप को पूर्ण विश्वास हैं.
स्वास्थ्य: पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो सकते हैं. चिकित्सक किसी बड़ी बीमारी की आशंका जता रहे है.
आर्थिक स्थिति:मकान के पुनर्निर्माण में अच्छा खासा धन खर्च हो सकता हैं. किसी मित्र की से आर्थिक मदद ले सकते हैं.
रिश्ते: पिता के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर जा सकते हैं. मन की शांति के लिए अध्यात्म की तरफ बढ़ सकते हैं.