scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 01 July 2025 Vrishabh(Taurus): वृष राशि वालों की आर्थिक स्थिति सामन्य रहेगी, इन चीजों का रखें ख्याल

Tarot Rashifal 01 July 2025 Vrishabh(Taurus): जीवनसाथी के अतीत से कोई करीबी व्यक्ति के आने से जीवन में उथलपुथल हो रही हैं. इस समय हो सकता हैं,सम्बन्धों के बीच गहरी समस्या से आप जूझ रहे हो. इस समय डर इस बात को लेकर हैं.

Advertisement
X
Taurus Horoscope
Taurus Horoscope

वृषभ (Taurus):-

Cards:- Two of swords

किसी करीबी व्यक्ति से झगड़े और विवाद को लेकर चिंतित हो सकते हैं. जिसके कारण असमंजस की स्थिति बनी हुई हैं. इस समय परिस्थिति आपके प्रतिकूल हैं. तथा कोई भी निर्णय लेने की क्षमता अभी आप में नहीं हैं. इस बात को लेकर आपका मन व्याकुल है तथा आप दुःख के समंदर में डूबे हुए हैं. कार्य क्षेत्र में कुछ ऐसी स्थितियां बन रही हैं. जिसमें हार या जीत का सवाल ही नहीं समझ आ रहा हैं. अवरोध किसी भी स्थिति का उत्तर नहीं हैं. रिश्तों में भी आप दोराहे पर आ सकते हैं. जीवनसाथी के अतीत से कोई करीबी व्यक्ति के आने से जीवन में उथलपुथल हो रही हैं. इस समय हो सकता हैं,सम्बन्धों के बीच गहरी समस्या से आप जूझ रहे हो. इस समय डर इस बात को लेकर हैं. कि कहीं सामने वाले को समझने पर वह आपको छोड़ ही ना दें. ये समय कूटनीति से काम लेने का हैं,समझौतावादी बनने का हैं. इस समय कार्य से थोड़ा विश्राम लेकर मन की शांति को बढ़ावा दें.

Advertisement

स्वास्थ्य: कार्य की अधिकता ने आपको शारीरिक रूप से काफी थका दिया हैं. थोड़ा विश्राम कर खुद को ऊर्जावान बनाएं.

आर्थिक स्थिति: पैसों की आवक जावक सामान्य रहेगी. छोटी छोटी बचत कर धन को सही जगह पर निवेश करें.

रिश्ते: पड़ोसी के साथ किसी गलतफहमी के चलते गहमागहमी हो सकती हैं. किसी के समझने पर दोनों शांति बनाएं रखेंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement