वृश्चिक (Scorpio):-
Cards:- Eight of pentacles
नौकरी के साथ किसी नए व्यवसाय में हाथ आजमाने की कोशिश कर सकते है.परंपराओं से बाहर आकर गैर पारंपरिक कार्यों को शुरू करने की सोच बनाए.ये साहस दिखाने की बात है.इस बात का विश्वास करें.कि देर सबेर सफलता आपके कदम अवश्य चूमेगी.अच्छी सफलता प्राप्त के बड़े उद्वेश्य के लिए धैर्य पूर्वक कुछ चीज सीखनी पड़ सकती है.इस बात के लिए तैयार रहें.कार्यों को आगे बढ़ने या व्यवसाय में अच्छी उन्नति की उन्नति के लिए कुछ समयांतराल पर कुछ ना कुछ सीखते रहें. वर्तमान जीवन में चल रहे बदलावों के साथ सामंजस्य स्थापित करें.किसी की मदद ले सकते है.
इस समय कार्य को लेकर निष्क्रियता अच्छे अवसर के मौके दूर कर सकती है.अच्छी सफलता प्राप्त के लिए लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जुट जाएं.विचारों में सकारात्मकता लाएं.यदि नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो शीघ्र ही आपकी क्षमता और योग्यता के अनुरूप नौकरी मिलेगी. स्वयं पर विश्वास रखें. जो कुछ भी आपसे अपेक्षित है. आप भली भांति उस कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दे सकते हैं.दूसरों की बातों को अनदेखा करें.
स्वास्थ्य: ज्यादा देर तक झुककर बैठना गर्दन के दर्द बढ़ा सकता है.थोड़ा व्यायाम करें.
आर्थिक स्थिति: दूसरों की देखा देखी व्यर्थ खर्च न करें.
रिश्ते:बहन के ससुराल में किसी बड़े आयोजन में शामिल हो सकते हैं. इस आयोजन में कुछ महत्वपूर्ण लोगों से मिलेंगे.