वृश्चिक (Scorpio):-
Cards:- Six of cups
बचपन की यादें लेकर कोई मित्र काफी समय बाद आपसे मिल सकता हैं. दोनों इस समय का भरपूर लाभ उठाना चाहते हैं. जिसके चलते आ दोनों कही यात्रा पर भी जा सकते हैं. किसी पुरानी बात के लेकर जीवन की कड़वी सच्चाई इस तरह आपके सामने आ जाएगी. ऐसा कभी आपने सोच भी नहीं था. यह बात आपके लिए परेशानी करने वाली है. अपनी मां,दादी या नानी के साथ आप अपनी परेशानी को साझा कर सकते हैं. जीवन में सुख एवं दुःख में हमेशा संतुलन होना चाहिए. इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि खुशी में अहंकारी न हो जाए और दुःख में अपना हौसला न खो दें. जीवन की पिछली घटनाओं से मिले सबक को लेकर आगे की स्थितियों पर विचार कर रहे हैं. मन में ईश्वर के प्रति श्रद्धा और विश्वास पहले से ज्यादा मजबूत होने लगा हैं. पूर्व में किसी मित्र के साथ हुए मतभेद के चलते आप दोनों की मित्रता में तनाव आ चुका है. समय अनुकूल है. इस रिश्ते को पुनः सुधारने का प्रयास करें. नए व्यक्ति से मुलाकात जल्द ही रिश्तेदारी में बदल सकती है. कुछ लोगों के मतलबीपन वाले रिश्ते से दूर जाने की सोच सकते है.
स्वास्थ्य: मौसम में आता हुआ बदलाव अचानक से बीमार कर सकता हैं. अपने खानपान और दिनचर्या का ख्याल रखें.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक रूप से पहले से बेहतर हो रही है. किसी नए कार्य की सफलता अच्छे लाभ लेकर आ सकती हैं.
रिश्ते: पुराने रिश्तों को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं. अपने परिवार के साथ कहीं यात्रा पर जा सकते हैं.