scorecardresearch
 

Meen Tarot Rashifal 14 August 2025: मीन राशि वालों के लिए धन कमाने के नए स्रोत खुलेंगे, जल्दबाजी से बचें

Aaj ka Meen (Pisces) Tarot Card Horoscope, 14 August 2025: कार्य में जोखिम जरूर है. लेकिन कार्य की सफलता से आगे काफी अच्छे अवसर प्राप्त होने की राह खुलती जायेगी. आपका कोई मित्र काफी समय बाद आपसे कही दूर से मिलने आ सकता है.

Advertisement
X
pisces horoscope
pisces horoscope

मीन (Pisces):-

Cards:- Knight of swords

विचारों में अस्थिरता किसी भी कार्य में मन लगने ही नहीं दे रही है. कार्य की शुरुआत जितने जोश और उमंग के साथ करते है. जल्द ही वो जोश ठंडा होता महसूस होने लगता हैं. और उस कार्य से बोरियत महसूस होने लगती है. जिसके चलते सोच में पहले से अधिक नकारात्मकता आ चुकी है. मानसिक स्वास्थ्य पहले से बिगड़ चुका है. समय के साथ अपने विचारों में परिवर्तन ला रहे है. पहले से अधिक सोच को सकारात्मक बनाएंगे. किसी नए कार्य का प्रस्ताव में आपकी सहमति लग सकती है. कार्य में जोखिम जरूर है. लेकिन कार्य की सफलता से आगे काफी अच्छे अवसर प्राप्त होने की राह खुलती जायेगी. आपका कोई मित्र काफी समय बाद आपसे कही दूर से मिलने आ सकता है. आपके लिए वो एक अच्छा अवसर लेकर आ रहा है.

Advertisement

आप काफी समय से विदेश में बसने की चाह रखते आए है. अब आपकी यह इच्छा पूरी हो सकती है. आपने किसी नए मकान को खरीदने के प्रयास शुरू कर दिए है. अपने परिजनों की सुख सुविधाओं का ख्याल रख सकते है. जल्द ही किसी नए व्यक्ति से आपकी मुलाकात घनिष्ठता में परिवर्तित हो जायेगी. अपने व्यवहार में थोड़ा गंभीरता लाना जरूरी है. लापरवाही और जल्दबाजी दोनों ही कार्यों को पूरा करने में रुकावट डाल सकती है.

स्वास्थ्य : किसी बड़े स्वास्थ्य समस्या की आशंका से मन परेशान हो सकता है. चिकित्सक ने जांच पड़ताल करने को कहा है. आपको आशा है, कि जल्द ही वह आशंका निर्मूल साबित होगी.

आर्थिक स्थिति: अचानक से कुछ धन कमाने के नए स्रोत खुलते नजर आ सकते हैं. किसी छोटे बच्चे की पढ़ाई का सारा भार अपने ऊपर ले सकते हैं.

रिश्ते : व्यावसायिक जीवन और व्यक्तिगत जीवन को अलग रखने का प्रयास करें. परिजनों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करने का प्रयास करें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement