मीन (Pisces):-
Cards:- The Hermit
किसी नए व्यक्ति के जीवन में आने से जीवन में अच्छे बुरे कुछ बदलाव अवश्य होते हैं. ऐसा आप महसूस कर सकते है.किसी के साथ प्रेम संबंध टूटने के कारण जीवन में अकेलापन आ सकता हैं.इस स्थिति से बाहर निकलने का प्रयास करें.सोच में बदलाव लाएं.करीबी लोगों की समझाइश पर नई नौकरी की तलाश कर सकते हैं.अपने जीवन को पुनः सकारात्मक बनाने के लिए पूरा ध्यान अपने कार्यों की सफलता पर लगाएं.कठिन मेहनत और लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने के कारण शीघ्र ही बड़ी सफलता को प्राप्त करेंगे.
कार्य शैली और ईमानदारी से उच्च अधिकारी काफी प्रभावित हो सकते हैं.संभव है, कि कि जल्द ही पदोन्नति को भी प्राप्त करें.अभी तक आप किसी नए रिश्ते में बंधने को तैयार नहीं है.जल्द ही मनचाहे व्यक्ति से मिल सकते है.जो आपकी भावनाओं को सम्मान दे.और अतीत से बाहर निकलने में मदद करे.दूसरों के कार्यों में दखल न दें.अपनी निजी बातों में दूसरों का हस्तक्षेप न होने दें.
स्वास्थ्य: मानसिक तनाव काफी बढ़ने से अवसाद में जा सकते हैं.जो कि अच्छा साबित नहीं होगा.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति सामान्य है. नौकरी के साथ किसी छोटे व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं.
रिश्ते: प्रिय के साथ कोई हादसा होने से मन काफी द्रवित हो रहा है.सामने वाले के लिए परेशान हो सकते है.