scorecardresearch
 

Monthly Rashifal August 2025: अगस्त का महीना शुरू, अगले 30 दिन इन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ

Monthly Rashifal August 2025: अगस्त माह ज्योतिषी दृष्टिकोण के मुताबिक बेहद खास रहने वाला है, क्योंकि इस माह कई ग्रह अपनी चाल में बड़े परिवर्तन करने वाले हैं. साथ ही इस माह पुत्रदा एकादशी, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी और राधाष्टमी जैसे बड़े त्योहार भी पड़ने वाले हैं.

Advertisement
X
मासिक राशिफल
मासिक राशिफल

साल 2025 का आठवां महीना आज से शुरू होने वाला है. अगस्त माह ज्योतिषी दृष्टिकोण के मुताबिक बेहद खास रहने वाला है, क्योंकि इस माह कई ग्रह अपनी चाल में बड़े परिवर्तन करने वाले हैं. साथ ही इस माह पुत्रदा एकादशी, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी और राधाष्टमी जैसे बड़े त्योहार भी पड़ने वाले हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि यह माह किस राशि के लिए कैसा रहने वाला है.

मेष 

अगस्त माह सकारात्मक बदलाव लेकर आ रहा है. जीवन में सफलता हासिल हो सकती है. शत्रुओं पर विजय प्राप्त हो सकती है. बेरोजगार को नौकरी प्राप्त होगी. कारोबार के लिए यह माह बेहद खास रहने वाला है.

वृषभ

वृषभ राशि वालों की मनोकामनाएं पूरी होंगी. आपको भाग्य का साथ मिलेगा. अच्छा लाभ प्राप्त होगा. यह माह बिजनेस के लिहास से उत्तम रहने वाला है. सोच सकारात्मक रहेगी. प्रेम संबंध मधुर होंगे.

मिथुन 

आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. अचानक धन लाभ संभव है. निवेश से अच्छा प्रॉफिट मिलेगा. वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. जीवन में खुशियों का आगमन होगा.

कर्क

कर्क राशि वालों को धन लाभ होगा पर खर्च बहुत अधिक बढ़ेगा. मेहनत के परिणाम अवश्य मिलेंगे. परिवार के साथ समय बिताएंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. जीवन सफलता हासिल होगी.

सिंह

Advertisement

जीवन में चल रही परेशानियां दूर हो सकती है. खर्चे बढ़त पर रहेंगे. सोच-समझकर फैसला लें. वाद-विवाद से दूर रहें. व्यापार में लाभ होगा. इनकम में वृद्धि संभव है. रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी.

कन्या

नौकरीपेशा को नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं. मनचाहा नतीजा मिलेगा. धैर्य और संयम बनाए रखें. सुख-समृद्धि की प्राप्ति हो सकती है. खानपान का ध्यान रखें. मानसिक तनाव बढ़ सकता है.

तुला

इस महीना आपको धन लाभ हो सकता है. मेहनत और लगने से काम करें. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. पारिवारिक सुख बढ़ेगा. प्रेम संबंध खुशहाल रहेगा. हेल्थ ठीक रहेगी. मतभेद से दूर बनाए रखें.

वृश्चिक

इस माह वृश्चिक राशि वाले एनर्जी से भरपूर रहेंगे. व्यापार में लाभ होने वाला है. संयम बनाए रखें. लेनदेन से दूर रहें. परिवार में स्थिति अनुकूल रहेगी. सेहत का ध्यान रखें. लंबी यात्रा संभव है.

धनु

आपको भाग्य का साथ मिलेगा. जीवन में खुशियां आएंगी. कार्यक्षेत्र में कामयाबी मिलेगी. धन लाभ हो सकता है. करियर में सफलता हासिल होगी. पारिवारिक सुख बढ़ेगा. सावधानी बरतें

मकर

इस माह मकर राशि वाले सकारात्मक रहने वाले हैं. करियर-कारोबार में कामयाबी हासिल हो सकती है. वाद-विवाद से दूर रहे. सोच-समझकर फैसला लें.

कुंभ

कुंभ राशि वालों के लिए यह माह शुभ संकेत लेकर आ रहा है. नौकरीपेशा को प्रमोशन मिल सकता है. इनकम बढ़ेगी. फिजूलखर्ची से बचें. सेहत को इग्नोर न करें. सतर्कता बनाएं रखें.

Advertisement

मीन

मीन राशि वाले अपने गोल्स प्राप्त करेंगे. धैर्य और संयम बनाए रखें. कारोबार में उन्नति मिलेगी. रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी. तबीयत खराब हो सकती है. खानपान का ध्यान रखें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement