scorecardresearch
 

Aaj ka Love Rashifal 4 November 2025: मीन राशि वालों को प्राप्त होगा करीबियों का सम्मान, जानें अन्य राशियों का हाल

Aaj ka Love Rashifal 4 November 2025 (लव राशिफल): सभी का ख्याल रखेंगे. बड़प्पन से काम लेंगे. संबंधों में शुभता रहेगी. भेंट वार्ता में सफल होंगे. सुख साझा करेंगे. मित्र सहयोग रखेंगे. प्रियजनों का साथ पाएंगे.

Advertisement
X
love horoscope
love horoscope

मेष: मेष राशि के जातकों को भ्रमपूर्ण बातों से बचना चाहिए. मन के मसले प्रभावित बने रह सकते हैं. प्रेम संबंधों में धैर्य दिखाएं. करीबियों की भावनाओं का सम्मान करें. रिश्तों को महत्व देंगे. संबंध सामान्य रहेंगे. मित्रवर्ग का सहयोग रहेगा. वादा निभाएंगे. चर्चा में सजगता बनाए रहेंगे. आशंकाएं बढ़ेंगी.

वृष: वृष राशि के लोगों के मन के मामलों में मिठास घुली रहेगी. पारिवारिक संबंध अनुकूल रहेंगे. प्रेम संबंधों में उत्साह रहेगा. भावनात्मक प्रदर्शन में बेहतर रहेंगे. अपनों का साथ रहेगा. मित्रों का सहयोग पाएंगे. भेटवार्ताएं सफल होंगी. भ्रमण मनोरंजन के अवसर बनेंगे. गरिमा गोपनीयता बनाए रखेंगे.

मिथुन: मिथुन राशि के जातकों के सभी से संबंध मधुर रहेंगे. भावनात्मक पक्ष पर नियंत्रण रखेंगे. मन के रिश्तों में सुधार होगा. सहयोग की भावना बढ़ेगी. निजी विषयों में सफलता मिलेगी. सरल व्यवहार रखेंगे. वरिष्ठ जन प्रभावित होंगे. परस्पर भरोसा बढ़ेगा. प्रियजनों से भेंट होगी. स्पष्टता बढ़ाएंगे.

कर्क: कर्क राशि के लोगों के मन के प्रयास सफल होंगे. प्रियजनों का साथ बना रहेगा. निजी मामले पक्ष में बनेंगे. सुखद सूचना प्राप्त होगी. प्रेम नेह का भाव बना रहेगा. घर में आनंद रहेगा. रिश्ता मजबूत होगा. भेंट के अवसर बनेंगे. सुखद सरप्राइज दे सकते हैं. संबंधों को संवारेंगे.

Advertisement

सिंह: सिंह राशि के जातकों को मन की बात कहने में धैर्य बनाए रखना चाहिए. अपनों का साथ सहयोग बना रहेगा. परस्पर प्रेम स्नेह बढ़ेगा. करीबियों की कमियों को अनदेखा करें. घर परिवार के विषयों में गरिमा गोपनीयता बनाए रहें. मितभाषी रहें. भावुकता से बचेंगे. संकोच बना रहेगा.

कन्या: कन्या राशि के लोगों का प्रेम पक्ष उम्दा बना रहेगा. संबंधों पर जोर बनाए रखेंगे. रिश्तों को मजबूती देंगे. आपसी स्नेह विश्वास बढ़ेगा. सरलता सहजता से बात रखेंगे. प्रिय संग सुखद पल बिताएंगे. शुभ सूचना मिलेगी. करीबियों में तालमेल बढ़ेगा. खुशियां बांटेंगे. पहल करने से बचेंगे.

तुला: तुला राशि के जातकों को भावनात्मक प्रदर्शन में असहजता की स्थिति से बचना चाहिए. मन की बात कहने में जल्दबाजी न दिखाएं. मित्रों का साथ मनोबल बढ़ाएगा. सूचनाओं का आदान प्रदान रहेगा. सहकर्मी परस्पर सहयोगी होंगे. सामंजस्यता से आगे बढ़ेंगे. बहस में न पड़ें. मौके पर बात रखें. रिश्तों में स्पष्टता रखें.

वृश्चिक: वृश्चिक राशि के लोगों को प्रियजन का विश्वास जीतना चाहिए. भ्रमण मनोरंजन पर जाएंगे. सुखद सूचना प्राप्त हो सकती है. प्रेम पक्ष बेहतर बना रहेगा. भावनात्मक प्रदर्शन में प्रभावशाली रहेंगे. साहस बनाए रखेंगे. भेंट होगी. खुशी बढ़ाएंगे. मन की कहेंगे. अवसरों का लाभ उठाएंगे.

धनु: धनु राशि के जातकों को प्रियजनों की खुशी बढ़ानी चाहिए. अपनों के लिए हरसंभव कोशिश बनाए रखेंगे. करीबियों संग संवाद बेहतर बनाने पर जोर देंगे. जरूरी बात कहने में धैर्य दिखाएं. सीख सलाह मानें. सुख सुविधाएं बढ़ेंगी. प्रिय की सुनेंगे. मित्रों से भेंट होगी. सुखद सरप्राइज दे सकते हैं.

Advertisement

मकर: मकर राशि के लोगों को सबसे मधुर व आकर्षक व्यवहार बनाए रखना चाहिए. खुशियों को बढ़ाएंगे. घर परिवार में सामंजस्य बढ़ेगा. रक्त संबंधियों से तालमेल बढ़ाएंगे. अपनों को समय देंगे. संवेदनशीलता बनी रहेगी. प्रेम संबंध मजबूत होंगे. मित्रों का साथ निभाएंगे. बड़ी सोच से काम लेंगे. विश्वास जीतेंगे.

कुंभ: कुंभ राशि के जातकों को प्रेम संबंधों में सुधार संवार बनाए रखना चाहिए. कुटुम्बियों से करीबी बढ़ेगी. घर परिवार में शुभता का संचार बढ़ेगा. परिजन सहयोगी होंगे. परस्पर स्नेह बनाए रखेंगे. मिलजुलकर आगे बढ़ेंगे. अतिथियों की आवभगत करेंगे. मित्रों में विश्वास बढ़ेगा. इच्छित प्रस्ताव मिलेंगे.

मीन: मीन राशि के लोगों को उचित अवसर पर अपनी बात रखनी चाहिए. योग्यजनों को बेहतर प्रस्ताव मिल सकते हैं. करीबियों में प्रभाव बनाए रखेंगे. सभी का ख्याल रखेंगे. बड़प्पन से काम लेंगे. संबंधों में शुभता रहेगी. भेंट वार्ता में सफल होंगे. सुख साझा करेंगे. मित्र सहयोग रखेंगे. प्रियजनों का साथ पाएंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement