सिंह (Leo):-
Cards:- Queen of Cups
कुछ महत्वकांक्षाएं ऐसी होती है. जो लंबे समय तक पूरे होने की प्रतीक्षा करती रहती हैं. किसी ऐसी ही महत्वाकांक्षा की पूर्ति जल्द ही हो सकती हैं. इस महत्वाकांक्षा को पूरा करने के सभी संभव प्रयास करते आ रहे हैं. अचानक से ऐसे संयोग बन रहे है. जिसमें आपकी महत्वाकांक्षा पूरी हो सकती हैं. जीवन के सभी क्षेत्रों में अच्छी सफलता और संतुलन कायम होने के बाद भी कुछ कमी महसूस कर रहे हैं. परिजनों के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाकर किसी पूजन में शामिल होने का अवसर मिल सकता हैं. नए रिश्ते की शुरुआत हो सकती है. किसी कार्य में परेशानी आ रही थी. वो अब ठीक होती दिख रही है. आप राहत की सांस लेंगे. कार्यों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. परीक्षा में अच्छा परिणाम प्राप्त हो सकता हैं. किसी अनुभवी व्यक्ति से मुलाकात आपके कार्यों को पूरा करने में सहायक रहेगी. किसी बड़े घर को खरीदने की योजना भी पूरी होती नजर आ सकती हैं.
स्वास्थ्य: कुछ समय से चली आ रही स्वास्थ्य समस्याओं से निजात मिल सकती हैं. अत्यधिक विचार आपको तनाव दे सकते है. माता के स्वास्थय को लेकर चिंता हो सकती है.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति में सुधार आ रहा है. पदोन्नति मिलने की सूचना मिल सकती है. कहीं से धन प्राप्ति होती नजर आ रही है.
रिश्ते : अपने प्रिय के साथ वैवाहिक जीवन की शुरुआत की सहमति दोनों के परिजनों ने सहर्ष दे दी है. आपका ईश्वर पर भरोसा और ज्यादा बढ़ सकता है.