scorecardresearch
 

Singh Tarot Rashifal 10 August 2025: सिंह राशि वालों की आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी, सेहत में सुधार आएगा

Aaj ka Singh (Leo) Tarot Card Horoscope, 10 August 2025: खुद को ईश्वर के सामने समर्पित कर देंगे और ईश्वर पर अटूट विश्वास रखते हुए अपने जीवन में होने वाली अच्छी घटनाओं का इंतजार कर सकते हैं. जीवन में चमत्कार कभी भी हो सकते हैं.

Advertisement
X
leo horoscope
leo horoscope

सिंह (Leo):-

Cards :- Death

आने वाला परिवर्तन कुछ नए अवसर लेकर आ सकता हैं. कभी हार ना मानने की आपकी प्रवृत्ति हमेशा आगे बढ़ाती आई हैं. ईश्वर पर अटूट विश्वास और श्रद्धा है. आप जानते है,कि ये सभी समस्याएं हमेशा नहीं रहेंगी. जल्द ही जीवन में काफी बड़ा बदलाव आता नजर आएगा. आने वाले बदलाव में कुछ नए रिश्ते जीवन में आ सकते हैं. स्वार्थ से बने रिश्तों और कठिन परिस्थितियों का अंत शीघ्र ही हो सकता हैं. किसी बुरी खबर से मन विचलित हो सकता हैं. कार्य क्षेत्र या व्यवसाय में नई सोच सफलता के नए रास्ते बनाने में सहायक रह सकती हैं. किसी नए व्यक्ति का आगमन आपके व्यवसाय को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो सकता हैं. व्यवसाय विस्तार में लगने वाली आर्थिक मदद की पूर्ति भी उस व्यक्ति की तरफ से हो सकती हैं. अतीत की वह बुरी यादें जिन में सिर्फ दु:ख और दर्द है. उनसे बाहर निकलने का भरसक प्रयास कर सकते हैं. खुद को ईश्वर के सामने समर्पित कर देंगे और ईश्वर पर अटूट विश्वास रखते हुए अपने जीवन में होने वाली अच्छी घटनाओं का इंतजार कर सकते हैं. जीवन में चमत्कार कभी भी हो सकते हैं. इस बात को आप मानते आए हैं. संतान संबंधी किसी समस्या का समाधान मिल सकता हैं. मतलबी लोगों की जरूरतें को पूर्ण ना करना आपको उनसे दूर ले जा सकता हैं. जीवन में नया उत्साह और उमंग महसूस कर सकते हैं. जीवन में बदलाव की स्थिति बन सकती हैं.

Advertisement

स्वास्थ्य : स्वास्थ्य में सुधार आ सकता है. आंखों के प्रति सजग रहे. किसी स्वास्थ्य समस्या के चलते किसी परिजन को अस्पताल ले जाना पड़ सकता हैं.

आर्थिक स्थिति : आर्थिक स्थिति ठीक है. दूसरों को देख कर व्यर्थ खर्चे न करें. धन निवेश कर सकते हैं. रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता हैं.

रिश्ते : जो लोग आपका सम्मान नहीं करते हैं. उनसे दूर होने का प्रयास करेंगे. माता पिता के साथ संबंधो में मधुरता आएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement