सिंह (Leo):-
Cards:- The Hanged Man
किसी प्रिय व्यक्ति के जाने से जीवन में बड़ा परिवर्तन आ गया है. हो सकता है, कि इस समय आपको काफी दुःख सहन करना पड़ रहा हो. सामने वाले की यादें आपके दुःख को और ज्यादा बढ़ा रही है. अपने दुःख को अपनी शक्ति में बदलने का प्रयास करें. ऐसे कार्य जिनके अभी तक करने में आपको हिचकिचाहट हो रही थी. उनको करने का प्रयास कीजिए. असफलता के डर से कदम पीछे मत करना. जल्द ही एक बड़ी सफलता आपको प्राप्त हो सकती है.
किसी नए व्यक्ति से मुलाकात आपके सोचने के तरीके को परिवर्तित कर देगी. लोगों के बारे में पूर्व धारणाएं न बनाएं. कुछ लोगों आपकी सोच से अलग हो सकते हैं. व्यवसाय में बड़े अवसर प्राप्त होते दिखाई दे सकते हैं. सही समय पर सही निर्णय लेकर सफलता की तरफ कदम बढ़ाएं. यदि किसी बात को लेकर दुविधा है,तो परिवार के बड़े लोगों या किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह जरूर लें. मैं सब कुछ कर सकता हूं. इस बात के अहंकार को दूर करने का प्रयास आपके लिए बेहतर होगा.
स्वास्थ्य:सर्दी खांसी परेशान कर सकती है. ठंडे पानी और ठंडी चीजों के सेवन से दूर रहें.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति सामान्य है. खर्चों पर नियंत्रण रखें. आमदनी से ज्यादा खर्चे उधार मांगने की नौबत ला सकते हैं.
रिश्ते: मित्रों के साथ कहीं घूमने की योजना बन सकती है.