scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 08 July 2025 Kanya(Virgo): कन्या राशि वालों को हो सकता आर्थिक नुकसान, सावधान रहें

Tarot Rashifal 08 July 2025 Kanya(Virgo): किसी की भी बातों में आकर अपनी आगे की योजनाओं को दूसरों के साथ साझा ना करें. अभी तक आप जो भी कुछ करते आए हैं. उससे बिल्कुल भिन्न बदलाव आपकी प्रतीक्षा कर सकते हैं.

Advertisement
X
कन्या राशिफल
कन्या राशिफल

कन्या (Virgo):-

Cards:- Three of wands

सफलता अब करीब ही हैं. किंतु इसके लिए धैर्य,आत्मबल,सहनशीलता,साहस, अनुशासन एवं कड़ी मेहनत आवश्यक हैं. आप नौकरी के साथ किसी अन्य व्यवसाय को शुरू करने योजना बना रहे हैं. आपको अपनी काबिलियत पर अच्छा विश्वास हैं. आपका कोई ऐसा सहयोगी हो सकता है. जो आपकी कार्य को चला से ईर्ष्या करता आया है. वह आपके कार्यों में विघ्न पैदा करने की कोशिश कर सकता है. अपने आसपास के वातावरण से थोड़ा सावधान रहें. किसी की भी बातों में आकर अपनी आगे की योजनाओं को दूसरों के साथ साझा ना करें. अभी तक आप जो भी कुछ करते आए हैं. उससे बिल्कुल भिन्न बदलाव आपकी प्रतीक्षा कर सकते हैं. यदि आप नौकरी करते हैं. तो आपकी पदोन्नति किसी ऐसे शहर हो सकती है. जिसके बारे में आपको कोई भी अनुभव नहीं हो. इन नई स्थितियों को अपरान का प्रयास करें. यह समय अधीर होने का नहीं है. क्योंकि इससे एक अच्छी शुरुआत भी आपके विरुद्ध हो सकती है. कोशिश करें किसी भी परिस्थिति में धैर्य बनाए रखें.

Advertisement

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य ठीक है. जल्दबाजी और लापरवाही से वाहन ना चलाएं. किसी बड़े दुर्घटना की संभावना बन रही है.

आर्थिक स्थिति: व्यर्थ की फिजूल खर्ची से बचें. इस समय किसी के साथ पैसों का लेनदेन ना करें.

रिश्ते: विदेश यात्रा के योग बन सकते हैं. हो सकता हैं, कि विदेश से आपका कोई प्रिय मित्र आपसे मिलने आ रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement