वृश्चिक Page of pentacles
कार्यक्षेत्र
आज काम के सिलसिले में भी आपको मेहनत जारी रखनी पड़ेगी, तभी आप को कुछ अच्छे नतीजे हासिल होंगे. हालांकि प्रतियोगी परीक्षा में आपका दिन अनुकूल रहेगा. कार्यक्षेत्र में अच्छे नतीजे मिलेंगे लेकिन आपका फोकस काम से ज्यादा आमदनी पर रहेगा. नौकरी पेशा लोगों को आज कुछ आराम का समय मिल सकता है. व्यापार के सिलसिले में आज यात्रा करनी पड़ सकती है. युवकों को नई नौकरी मिल सकती है.
आर्थिक
आज फिजूलखर्ची करने से बचें. पूरे दिन में नई योजनाओं के कारण धन आएगा. सरकारी कामों से भी लाभ संभव है .व्यवसाय में धन की आवाजाही में संतुलन बनाने का प्रयास करें, जिसमे की आप सफल रहेंगे.
पारिवारिक
परिवार के सदस्यों के बीच एकता रहेगी. आज के दिन जीवनसाथी को ऑफिस के काम से कहीं बाहर जाना पड़ सकता है. आप अपने ऑफिस के काम में थोड़ा कम रूचि लेंगे.छात्रों को कोई अच्छी खबर मिल सकती है. आज घर की सजावट पर खर्चा कर सकते है. खरीदारी का प्लान बना सकते है. घर में बच्चों के खान पीन का ख़ास ख्याल रखें.
प्रेम संबंध
आज आपका आकर्षण बढ़ सकता है जिसकी वजह से आप सबके लिए एक केंद्र बन सकते है. दाम्पत्य जीवन में सुधार संभव है. आज पुरानी यादों में खो सकते है साथ ही अपने पार्ट्नर के साथ कुछ ख़ूबसूरत पल बिता सकते हैं.
स्वास्थ्य
आज का दिन सेहत के नज़रिये से आपको अपना ध्यान रखना होग. आर्थराइटिस जैसी समस्याएं परेशान कर सकती है. अगर हृदय के रोगों से परेशान है तो व्यायाम ज़रूर करें. कुछ समय बैठ कर ध्यान ज़रूर लगाएं.
उपाय : आज मां लक्ष्मी की उपासना करें .
शुभ रंग: हरा
शुभ अंक: 18