scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 2 दिसंबर 2023: शनिवार के दिन मकर राशि वालों के लिए घर खरीदने का योग बन सकता है, जानें टैरो कार्ड्स से कुंभ मीन का हाल

Dainik Tarot Rashifal: किसी कार्य की असफलता से आप बहुत परेशान महसूस कर रहे हैं. आप ऐसा मान रहे हैं कि अब कोई आशा ही नहीं बची है. आगे बढ़ाने की सारी उम्मीदें आपको  खत्म होती लग रही हैं. आप काफी निराशा महसूस कर रहे हैं अपने जीवन में. आपको आर्थिक हानि भी  हुई है.

Advertisement
X
 मकर, कुंभ और मीन का टैरो राशिफल
मकर, कुंभ और मीन का टैरो राशिफल

मकर (Capricorn):-
Cards:- Four of wands

आप अपनी किसी सफलता का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे है.यह  सफलता नई नौकरी की शुरुआत,नौकरी में मनचाही पदोन्नति,किसी नए संबंध की शुरुआत या व्यवसाय में लाभ कुछ भी हो सकती है. आपने किसी संपत्ति को खरीदकर अपने परिजनों को आश्चर्य चकित कर दिया है.सब मिलकर इस खुशी का उत्सव मना रहे है. घर में किसी नन्हें मेहमान के आगमन का शुभ समाचार भी आ सकता है.आपके अपने प्रियजन से संबंध और मधुर तथा प्रेम भरे हो सकते है.आपने कार्य क्षेत्र में काफी उन्नति प्राप्त की है.और अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाया है.

कुंभ (Aquarius):-
Cards:- Eight of Cups

किसी कार्य की असफलता से आप बहुत परेशान महसूस कर रहे हैं. आप ऐसा मान रहे हैं कि अब कोई आशा ही नहीं बची है. आगे बढ़ाने की सारी उम्मीदें आपको  खत्म होती लग रही हैं. आप काफी निराशा महसूस कर रहे हैं अपने जीवन में. आपको आर्थिक हानि भी  हुई है. यह वक्त हार मानकर बैठने का नहीं है. आपको यह असफलता क्यों झेलनी पड़ रही है इसके सभी पहलुओं पर अवलोकन करना चाहिए. आप को ये समझने की कोशिश करनी चाहिए ,कि शायद कुछ ऐसी महत्वपूर्ण बात आपने नजर अंदाज कर दी. जिसके कारण आपको यह नुकसान उठाना पड़ा है.

माना कि अभी वक्त आपके अनुकूल नहीं है पर जल्दी यह स्थिति बदलाव की तरफ जाएगी. हालांकि आपको काफी नुकसान हुआ है उसके बाद भी आपकी हिम्मत और साहस अभी भी है. आपको आशा रखनी चाहिए कि आप अपने पूरे प्रयासों के साथ पुनः उठ खड़े होंगे और नए कार्य की शुरुआत करेंगे. यह विश्वास रखिए कि अगर आप अच्छी मेहनत और परिश्रम के साथ किसी दूसरे कार्य को शुरू करते हैं, तो आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी.

Advertisement

मीन (Pieces):-
Cards:- Two of wands

आपकी महत्वाकांक्षा देश में नहीं विदेश में भी अपने व्यवसाय को बढ़ाने की है. आप यह इच्छा रखते हैं कि आपका नाम और आपकी पहचान देश में नहीं विदेशों में भी फैले. इसके लिए आप हमेशा काफी प्रयास करते हैं और हर वह संभव कदम उठाते हैं. जिसमें आपको उन्नति के बेहतर अवसर प्राप्त होते हैं. आपने कठिन परिस्थितियों में कभी भी हार नहीं मानी है. चाहे आपको कितनी ही मानसिक और शारीरिक तनावों  का सामना करना पड़ा हो,लेकिन आपने कभी भी पीछे कदम हटाकर उन परिस्थितियों से मुंह नहीं चुराया है.

आपका यही साहस ,हिम्मत और हमेशा डटकर खड़े रहने की आदत आपके जीवन में हर कदम पर आगे लेकर जाएगी. हालांकि आपके रास्ते में काफी अड़चन आएंगी. आपकी कई बातों का विरोध आपके मित्र, सहयोगी या परिजन  भी करेंगे. फिर भी आप आगे बढ़ने का प्रयास करते रहेंगे. आप जानते हैं जिस दिन सफलता आपके सामने होगी. आपके सभी अपने आपको शाबाशी देंगे. और यह मानेंगे कि आपने अच्छा ही कार्य किया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement