scorecardresearch
 

Arthik Rashifal 8 July 2025: मंगलवार के दिन मिथुन वाले उधार के लेनदेन से बचें, जानें अन्य राशियों का हाल

Arthik Rashifal 8 July 2025: तैयारी पर जोर बढ़ाएं. पेशेवरों में तालमेल बना रहेगा. जरूरी बातों को अनदेखा न करें. बहकावे में न आएं. आर्थिक लेनदेन में सावधानी बढ़ाएं. चर्चा संवाद में सहज शामिल होंगे.

Advertisement
X
आज का आर्थिक राशिफल
आज का आर्थिक राशिफल

मेष - सबके सहयोग से लक्ष्य की ओर आगे बढ़ेंगे. अनुशासन रखेंगे. धैर्य एवं विश्वास से परिणाम संवारेंगे. व्यावसायिक प्रयास पूर्ववत् रहेंगे. अपरिचितों से दूरी बनाए रखें. नीतिगत प्रयास अमल में लाएं.

वृष - नेतृत्व क्षमताओं को बढ़ावा मिलेगा. भूमि भवन एवं पुंजीगत मामले सकारात्मक रहेंगे. हितसंरक्षण पर जोर बना रहेगा. स्थायित्व पर बल रखेंगे. धैर्य से काम लेंगे. सहकारिता के मामले बनेंगे.

मिथुन - उधार देने से बचें. तैयारी पर जोर बढ़ाएं. पेशेवरों में तालमेल बना रहेगा. जरूरी बातों को अनदेखा न करें. बहकावे में न आएं. आर्थिक लेनदेन में सावधानी बढ़ाएं. चर्चा संवाद में सहज शामिल होंगे.

कर्क - लक्ष्य पर फोकस रखेंगे. पेशेवर वांछित जगह बनाए रखेंगे. वित्तीय मामलों में सक्रियता बढे़गी. भेंटवार्ताओं में सफल होंगे. विभिन्न कार्य आगे बढ़ाएंगे. सभी का भरोसा जीतेंगे. आर्थिक लाभ में वृद्धि बनी रहेगी.

सिंह - जिम्मेदारों का साथ समर्थन बना रहेगा. पेशेवरों से सकारात्मक संवाद बनाए रखेंगे. सुविधाओं पर जोर रहेगा. स्वार्थ संकीर्णता का त्याग करें. अधिकारियों की मदद मिलेगी. भौतिक वस्तुओं की खरीदी कर सकते हैं.

Advertisement

कन्या - भाई बंधुंओं व समकक्षों से मेलजोल बढ़ेगा. प्रबंधन को बल मिलेगा. उपलब्धियां हासिल हो सकती हैं. आर्थिक वाणिज्यिक विषयों को बल मिलेगा. लाभ बढ़त पर रहेगा. श्रेष्ठ प्रयासों को आगे बढाएंगे.

तुला - संग्रह कार्यों को प्राथमिकता में रखेंगे. परंपराओं को बढ़ावा देंगे. आकर्षक प्रस्ताव मिलेंगे. धनसंरक्षण पर जोर होगा. बचत व बैंकिंग कार्य बनेंगे. जीवन स्तर पर ध्यान देंगे. कार्य कुशलता बल पाएगी.

वृश्चिक  - श्रेष्ठ कार्यों को बढ़ावा देंगे. वित्तीय गतिविधियों से जुड़ें़गे. सहयोग समर्थन बनाए रखेंगे. आर्थिक एवं सृजनात्मक प्रयास संवारेंगे. सकारात्मकता बढ़त पर रहेगी. लोकप्रियता बढ़ेगी. विभिन्न योजनाएं गति पाएंगी.

धनु - नीति नियम का पालन रखें. व्यावसायिक भेंटवार्ता में आगे रहेंगे. बजट पर फोकस होगा. अनजान से दूर रहेंगे. खर्च पर नियंत्रण बढ़ाएं. मेहनत से लक्ष्य पाएंगे. निवेश व विस्तार के कार्यों से जुड़ेंगे.

मकर -  जीवन में भव्यता बनाए रहेंगे. आर्थिक मामले लंबित नहीं छोड़ेंगे. प्रबंधन प्रशासन के कार्य बनेंगे. पेशेवरों से जुड़ाव होगा. कारोबारियों का भरोसा रखेंगे. विभिन्न प्रयासों के मामले सधेंगे. रुका हुआ धन प्राप्त होगा.

कुंभ - साख सम्मान में वृद्धि होगी. सत्ता से जुड़ीं उपलब्धियां बढ़ेंगी. व्यस्थित ढंग से आगे बढ़ेंगे. प्रतिभा को बढ़ावा मिलेगा. प्रतिस्पर्धा का भाव बढ़ेगा. नियम पालन में विश्वास बढ़ेगा. लक्ष्य पाने में बेहतर रहेंगे.

Advertisement

मीन - सहकर्मी सहायक होंगे. व्यवसायिक लाभ का प्रतिशत बढ़त पर रहेगा. बेहतर ढंग से परिणाम साधेंगे. प्रभावी प्रदर्शन बनाए रखेंगे. वित्तीय संकल्पों को पूरा करेंगे. अड़चन अवरोध दूर होंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement