scorecardresearch
 

Arthik Rashifal 15 july 2025: वृश्चिक राशि वालों को धन संपत्ति के नए अवसर मिलेंगे, जानिए क्या कहते हैं बाकी राशियों के सितारे

Arthik Rashifal 15 july 2025: लंबित धन प्राप्त होगा. लोन मिलने की संभावना है. निर्णय लेने में संकोच बना रहेगा. जल्दबाजी में नहीं आएं. भूमि भवन से संबंधी मामलों में सफलता बढ़ेगी. योजनाओं पर अमल बढ़ेगा. महत्वपूर्ण कार्यां को गति देंगे. नवीन कार्यां में शीघ्रता दिखाएंगे. उमंग उत्साह से काम लेंगे. सामर्थ्य से जगह बनाए रहेंगे. बड़ों से नजदीकी रखेंगे.

Advertisement
X
आज का आर्थिक राशिफल
आज का आर्थिक राशिफल

मेष - आय के अवसर एवं स्त्रोत विकसित होंगे. लंबित धन प्राप्त होगा. लोन मिलने की संभावना है. व्यापार में आर्थिक अवसर बढ़ेंगे. लाभ वृद्धि और प्रभाव बढे़ेगा. उद्योग कार्य में सुधार बना रहेगा.

वृष - बहुमुखी लाभ संवार पाएगा. शुभ प्रस्ताव प्राप्त होंगे.योजनाएं आकार लेंगी. कामकाजी भेंट में सफल होंगे. पैतृक मामले पक्ष में रहेंगे. अधिकारियों से सहयोग बढ़ाएंगे. चर्चाओं में शामिल होंगे.

मिथुन - श्रेष्ठ प्रदर्शन बनाए रखेंगे. वरिष्ठों से सहयोग पाएंगे. उपलब्धियां अर्जित कर सकेंगे. धनधान्य में बढ़ोतरी होगी. साख सम्मान बना रहेगा. संबंधों का लाभ मिलेगा. सभी के लिए सहयोग की भावना रहेगी.

कर्क -करियर कारोबार में पूर्ववत् स्थिति बनी रहेगी. निर्णय लेने में संकोच बना रहेगा. जल्दबाजी में नहीं आएं. धैर्य धर्म व अनुशासन बनाए रखें. कामकाज पर फोकस बढ़़ाएं. कार्य व्यापार में सामंजस्य बढाएंगे.

सिंह -वाण्जि्यिक विषयों में लाभ बढ़ेगा. आवश्यक कार्यां को लंबित नहीं रखेंगे. भूमि भवन से संबंधी मामलों में सफलता बढ़ेगी. योजनाओं पर अमल बढ़ेगा. श्रेष्ठ प्रयासों से पद प्रतिष्ठा और प्रभाव बढ़ेगा.

कन्या - समकक्षों से तालमेल व सामंजस्य बनाकर रखें. उद्योग व्यापार में निवेश बढ़ेगा. रुटीन प्रस्ताव पाएंगे. ठगों व धूर्तां से बचकर रहें. भूल चूक व लापरवाही में नुकसान उठाना पड़ सकता है. धोखे के शिकार होने से बचें.

Advertisement

तुला -  वित्तीय येजनाओं में लाभ की संभावना रहेगीं. महत्वपूर्ण कार्यां को गति देंगे. नवीन कार्यां में शीघ्रता दिखाएंगे. उमंग उत्साह से काम लेंगे. सामर्थ्य से जगह बनाए रहेंगे. बड़ों से नजदीकी रखेंगे.

वृश्चिक  - धन संपत्ति के मामले सामान्य बने रहेंगे. लाभ में वृद्धि होगी. खर्च पर अंकुश बनाए रखेंगे. योजनानुरूप आगे बढ़ेंगे. व्यवस्थागत समझ व स्पष्टता बढे़गी. वित्तीय विषय अपेक्षित रहेंगे. पंरपरागत व्यवसाय से जुड़ेंगे.

धनु -  कामकाज के सिलसिले में यात्रा हो सकती है. संबंधों में शुभता का संचार रहेगा. आर्थिक प्रयास गति लेंगे. जिम्मेदारों भेंट बढ़ाएंगे. लाभ व प्रभाव बेहतर बना रहेगा. लक्ष्य की ओर गति बढ़ेगी.

मकर - योग्यजन को आकर्षक प्रस्ताव मिलेंगे. धनसंग्रह में वृद्धि होगी. पैतृक पक्ष पर ध्यान देंगे. योजनाओं को आगे संवारेंगे. बचत एवं बैंकिंग कार्यां को बढ़ावा देंगे. उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाएंगे.

कुंभ - कला कौशल और रचनात्मकता को बल मिलेगा. आय बढ़ाने में मदद मिलेगी. लक्ष्यों को पाने में सफलता मिलेगी. तेजी से आगे बढ़ेंगे. कामकाज में बेहतर बने रहेंगे. आर्थिक उन्नति उत्साहित रखेगी.

मीन - कामकाजी संबंधों का ध्यान रखें. विभिन्न प्रयासों में सुधार बनाए रखें. पेशेवरों से सहयोग मिलेगा. कामकाज में निरंतरता रहेगी. दूर देश के प्रयासों में सक्रियता आएगी. भ्रम व बहकावे में न आएं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement