मेष (Aries):-
Cards:- The Chariot
दीर्घावधि में कार्य की सफलता के लिए की गई यात्रा फायदेमंद रहेगी.कोई कार्य लंबे समय से चलता आ रहा है.जो अब पूरा हो सकता है.कुछ बड़े अवसर प्राप्त हो सकते है.किसी संपत्ति का क्रय विक्रय कर सकते है.इस स्थिति में जब तक आप सौदे से संतुष्ट न हो जाए.तब तक कोई निर्णय न लें.विवाह को लेकर विवाद हो सकता है.परिजन अगर आपकी बात नहीं मान रहे है.तो इस स्थिति में थोड़ा धैर्य और संयम बनाए रखें.धीरे धीरे वित्तीय स्थिति में सुधार आ सकता है.दूसरों को प्रभावित करने का प्रयास कर सकते है.
परिवार के लोगों के साथ अपनी परेशानियां साझा कर सकते है.कार्य क्षेत्र में किसी बाधा के चलते उच्च अधिकारी से बात कर सकते है.समय का सदुपयोग करें.छोटी छोटी बातों से वैवाहिक जीवन में तनाव बढ़ सकता है. क्षणिक आवेश में आकर गलत निर्णय न लें.अपने जज्बातों पर काबू रखें.
स्वास्थ्य: तनाव को कम करने के प्रयास करें.स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति में सुधार आ रहा है.खर्चों के लेकर तनाव बढ़ सकता है.
रिश्ते: जीवनसाथी के साथ अच्छा व्यवहार करेंगे.पुरानी गलतियों की माफ़ी मांग सकते है.