मेष (Aries):-
Cards:- Seven of Cups
जीवन में आते कई अवसर आपको दुविधाग्रस्त कर सकते हैं. ये अवसर नौकरी या विवाह से संबंधित हो सकते हैं. आप इन सभी अवसरों में से सही का चयन करने में खुद को अयोग्य पा रहे हैं. ऐसे में कोई गलत चयन न हो जाएं. ये सोचकर सही निर्णय नहीं कर पा रहे हैं. इस दुविधा से बाहर आने के लिए किसी अनुभवी मित्र या बड़े बुजुर्ग की सलाह आपके लिए बेहतर हो सकती हैं. अचानक से कार्य क्षेत्र में किसी सहयोगी के ईर्ष्यापूर्ण व्यवहार के चलते आप एक अच्छे कार्य की जिम्मेदारी से वंचित हो सकते हैं. लोगों पर भरोसा करने की आदत के चलते कोई धोखा दे सकता हैं. कोशिश करें कि पहले लोगों को समझे और फिर उनसे अपनी योजनाएं साझा करें. अपनी किसी भी भविष्य में करने वाली योजना की जानकारी कम से कम लोगों या केवल बहुत करीबी के साथ साझा करें. जीवनसाथी के परिजनों के साथ किसी बात को लेकर हुई बहस अब मन मुटाव तक आ पहुंची हैं. इसका असर आपके वैवाहिक जीवन पर पड़ सकता हैं.
स्वास्थ्य: तंबाकू या धूम्रपान आपकी सांस की नली में संक्रमण कर सकता हैं. इन व्यसनों से दूर रहने का प्रयास करें.
आर्थिक स्थिति:किसी नए कार्य को आर्थिक लाभ के लिए शुरू कर रहे हैं. आपको जल्द ही इसमें लाभ मिलने की संभावना हैं.
रिश्ते: कुछ लोगों के साथ दूरी बनाना ही बेहतर होता हैं. अन्यथा वो आपके जीवन के हर क्षेत्र में हस्तक्षेप करने लग सकते हैं.