मेष (Aries):-
Cards:- The Hermit
कार्य क्षेत्र में आप ऐसी किसी स्थिति में अटक गए हैं. जिसमें आपका साथ देने के लिए कोई भी आगे नहीं आ रहा हैं. कोई बड़ी गलतफहमी के चलते आपका कोई सहयोगी आपके ऊपर कोई आरोप लगा सकता हैं. ये आरोप किसी तरह के शोषण से संबंधित हो सकता हैं. जिस कारण आपके लिए काफी मुसीबतें खड़ी हो सकती हैं. हालांकि आपको विश्वास हैं, कि जल्द ही आपकी बेगुनाही लोगों के सामने आ जाएगी. तब तक आपको बहुत कुछ सहन करना पड़ सकता हैं. इस समय खुद को शांत और संयमित रखने का प्रयास करें. जो भी स्थिति है,वह जल्द ही सामान्य होने लगेगी. अगर संभव हो तो इस आरोप के हटने के बाद किसी नई नौकरी को प्राप्त करने के प्रयास तेज कर दें. एक बार जहां आपके ऊपर आरोप लग जाए. उस जगह फिर आपको इतना सम्मान प्राप्त नहीं होगा. जितने कि आप हकदार हैं. इसलिए सम्मानपूर्वक इस जगह से चले जाना ही आपके लिए बेहतर होगा. खुद को अकेला न समझे. परिस्थिति कैसी भी हो,हमारा ईश्वर और विश्वास हमेशा हमारे साथ रहते हैं.
स्वास्थ्य: मानसिक तनाव के चलते जीने की इच्छा खत्म होने लगी है. इस स्थिति से बाहर निकालने के लिए ध्यान साधना का उपयोग करें.
आर्थिक स्थिति: किसी को दिया हुआ उधार सामने वाला सूट समेत वापस लौट सकता है. इन पैसों का सही जगह निवेश कर सकते हैं.
रिश्ते: आपकी मुसीबत में जो आपके साथ खड़ा रहे. उसके साथ अपने रिश्ते हमेशा मधुर बनाए रखें.