scorecardresearch
 

आज 03 अगस्त 2025 का मेष राशिफल (Aries Horoscope): मेष वालों का लाभ प्रतिशत साधारण रहेगा, बजट से चलें

आज 03 अगस्त 2025 का मेष राशिफल (Aries Horoscope): सूझबूझ और सजगता से कार्य व्यापार में कदम आगे लें. बाहरी लोगों की बातों व बहकावे में आने से बचें. परिवार पर अधिक भरोसा बनाए रखें. कामकाज में लापरवाही न बरतें.

Advertisement
X
आज का मेष राशिफल
आज का मेष राशिफल

मेष - छोटी बातों व सीखों को अनदेखा करने की आदत से बचे. सूझबूझ और सजगता से कार्य व्यापार में कदम आगे लें. बाहरी लोगों की बातों व बहकावे में आने से बचें. परिवार पर अधिक भरोसा बनाए रखें. कामकाज में लापरवाही न बरतें. जल्दबाजी में चर्चा समझौते न करें. भार उठाने से बचें. स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें. नवीन प्रयासों में सहजता दिखाएंगे. आकस्मिक स्थिति का सामना करेंगे. जोखिमपूर्ण कार्यों से बचेंगे. मितभाषी रहें. अपरिचितों से दूरी रखें. 
 
नौकरी व्यवसाय- जोखिम उठाने से बचें. लोभ प्रलोभन में आकर चूक न करें. पेशेवरों व बड़ों की सीख सलाह मानें. स्मार्ट डिले की नीति रखें. पेशेवरता व निरंतरता बढ़ाएं. जिम्मेदारीपूर्ण व्यवहार बनाए रखें. 

धन संपत्ति- कामकाज का स्तर पूर्ववत् रहेगा. लाभ प्रतिशत साधारण रहेगा. परिस्थितियां दबाव पूर्ण बनी रह सकती हैं. प्रलोभन व प्रभाव में आने से बचें. बजट से चलें. व्यवस्था का सम्मान करें. 

प्रेम मैत्री- अपने लोगों से जरूरी जानकारियां व सूचनाएं प्राप्त हो सकती हैं. वाणी व्यवहार मधुर बनाए रखें. गरिमा गोपनीयता पर जोर दें. रिश्तों में सहजता बनाए रखें. मन की बात स्पष्टता से कहें. संबंधों में सामंजस्य बढ़ाएं. परिजन सहयोगी होंगे. उचित अवसर की प्रतीक्षा करें. आशंकाओं में न आएं. 
 
स्वास्थ्य मनोबल- खानपान में सात्विकता बनाए रहें. सजगता व तैयारी पर जोर बढ़ाएं. विनम्रता से काम लें. जिद को त्यागें. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. 

शुभ अंक: 1 2 3 और 9

शुभ रंग: डीप रेड

आज का उपाय: सौरमंडल के स्वामी सूर्यदेव की पूजा वंदना करें. सूखे फल व मिश्री का प्रसाद बांटें. ओम् आदित्याय नमः का जाप करें. मदद की भावना रखें. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement