scorecardresearch
 

Mulank 9 Jyotish 31 January 2025 Numerology Prediction: जानिए कैसा बीतेगा आज मूलांक 9 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

Mulank 9 Jyotish 31 January 2025 Numerology Prediction: अंक 9 के लिए आज का दिन मध्यम फलकारक है. व्यापार औसत फलदायी रहेगा. व्यक्तित्व प्रभावी बना रहेगा. समकक्ष सहयोग रखेंगे. बात रखने में सहजता रखें. पेशेवरों से बनाकर चलें. कामकाम में सजगता बढ़ाएं. पहल करने से बचें. अपनों का साथ समर्थन पाएंगे.

Advertisement
X
Radix 9
Radix 9

नंबर 9
31 जनवरी 2025 का मूलांक 4 और भाग्यांक 5 है. अंक 9 के लिए आज का दिन मध्यम फलकारक है. व्यापार औसत फलदायी रहेगा. व्यक्तित्व प्रभावी बना रहेगा. समकक्ष सहयोग रखेंगे. बात रखने में सहजता रखें. पेशेवरों से बनाकर चलें. कामकाम में सजगता बढ़ाएं. पहल करने से बचें. अपनों का साथ समर्थन पाएंगे. निजी विषयों पर फोकस बढ़ाएंगे. समय प्रबंधन पर बल रखेंगे. परिवार  में सामान्य वातावरण रहेगा. विनम्रता से काम लें. मंगल के अंक 9 के व्यक्ति लक्ष्य लेकर काम करने में औरों से बेहतर होते हैं. अन्य का भरोसा बनाए रखते हैं. आज इन्हें सक्रियता बनाए रखना है. विवेक विनम्रता से आगे बढें. सामंजस्य से कार्य करें.

मनी मुद्रा- लाभ एवं सफलता का प्रतिशत औसत रहेगा. कारोबार में मेहनत से आगे बढ़ेंगे. पेशेवर संबंध संवरेंगे. अपेक्षित प्रदर्शन बनाए रखेंगे. समकक्ष प्रभावित रहेंगे. जिम्मेदारी निभाएंगे. श्रमशीलता बढ़ी रहेगी. विश्वसनीयता रखेंगे. प्रलोभन में आने से बचें. व्यवस्था पर फोकस बढ़ेगा. अनुशासित बने रहेंगे.

पर्सनल लाइफ- प्रेम से अपनी बात रखेंगे. रिश्तों पर बल बढ़ाएंगे. मन के मामलों में शुभता रहेगी. बड़प्पन से काम लेंगे. संबंध सुखद रहेंगे. परिजन प्रसन्न और प्रभावित रहेंगे. एक दूसरे पर भरोसा बना रहेगा. विभिन्न मामले सकारात्मक रहेंगे. स्वजनों का साथ बना रहेगा.

हेल्थ ऐंड लिविंग- जवाबदेह बने रहेंगे. रुटीन संवारेंगे. उत्साह मनोबल बढ़ाए रखें. सजगता से कार्य करें. स्मार्ट वर्किंग बढ़ाएंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. बड़ा सोचें.

फेवरेट नंबर- 1 3 6 7 8 9

फेवरेट कलर्स- लाल

एलर्ट्स- व्यवस्था पर जोर बनाए रखें. संवाद में सजग रहें. मितभाषी रहें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement