scorecardresearch
 

Mulank 9 Jyotish 11 may 2025 Numerology Prediction: मूलांक 9 वालों के संबंधों को बल मिलेगा, जानें कैसा जाएगा आपका दिन

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 9, 11 may 2025: अंक 9 के लिए आज का दिन शुभकर है. बड़ों की सीख सलाह पर ध्यान बनाए रखेंगे. सबको साथ लेकर चलेंगे. आत्मविश्वास बल पाएएगा. सफलता प्रतिशत बेहतर रखेगेंं. करियर कारोबार में तेजी आएगी. सकारात्मक भेंट में असरदार रहेंंगे. मित्रों से जुड़ाव रखेंगे.

Advertisement
X
mulank
mulank

मूलांक 9: जिन लोगों का जन्म 3, 18 या 27 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 9 है. 

नंबर 9- 11 मई 2025 का मूलांक 2 और भाग्यांक 7 है. अंक 9 के लिए आज का दिन शुभकर है. बड़ों की सीख सलाह पर ध्यान बनाए रखेंगे. सबको साथ लेकर चलेंगे. आत्मविश्वास बल पाएएगा. सफलता प्रतिशत बेहतर रखेगेंं. करियर कारोबार में तेजी आएगी. सकारात्मक भेंट में असरदार रहेंंगे. मित्रों से जुड़ाव रखेंगे. भावनात्मकता बनी रहेगी. संबंधों को बल मिलेगा. अनुशासन पर जोर रहेगा. मंगल के अंक 9 के व्यक्ति हर स्थिति में मनोबल बनाए रखते हैं. असंभव को संभव कर दिखाते हैं. बड़ों की आज्ञा मानने वाले होते हैं. मित्रों के साथ को महत्व देते हैं. आज इन्हें करीबियों का समर्थन मिलेगा. सक्रियता सामंजस्य बनाए रखेंगे. यात्रा की संभावना रह़ेगी.

मनी मुद्रा- आर्थिक विषय पक्ष में रहेंगे. पेशेवर प्रयास बल पाएंगे. बजट बनाकर खर्च करेंगे. पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी. लक्ष्य पर ध्यान देंगे. कामकाज प्रभावशाली बने रहेंगे. करियर व्यापार के मामले बनेंगे. पेशेवर फोकस बढ़ाएंगे. वाणिज्यिक कार्यां को संवारेंगे. लाभ व विस्तार के मौके बनेंगे. सूझबूझ व सामर्थ्य बढ़ेगी.

Advertisement

पर्सनल लाइफ- प्रेम संबंधों में सुधार बना रहेगा. परिजनों से तालमेल रहेगा. व्यवहार में मिठास बनाए रहेंगे. व्यक्तिगत संबंधों में सुधार आएगा. व्यक्ति विशेष के प्रति झुकाव रहेगा. करीबी सहयोगी होंगे. अपनी बात प्रभावित ढंग से रखेंगे. अवसर का लाभ उठाएंगे. सफलता बनी रहेगी. रिश्तों में उूर्जा बढ़ेगी. परस्पर विश्वास बढ़ेगा.

हेल्थ ऐंड लिविंग- सेहत संवार पर रहेगी. निजी मामलों में सुधार रहेगा. रहन सहन प्रभावी होगा. संवेदनशील रहेंगे. व्यक्तित्व पर ध्यान दें. बड़प्पन दिखाएंगे. मनोबल ऊंचा होगा.
 
फेवरेट नंबर-  
1 2 3 6 7 9

फेवरेट कलर्स- गहरा लाल

एलर्ट्स- भावनाओं पर नियंत्रण रखें. योजनानुसार कार्य करें. समय प्रबंधन संवारें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement