scorecardresearch
 

Mulank 8 Jyotish 15 april 2025 Numerology Prediction: पेशेवर जोखिम से होगा बचाव, जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 8, 15 april 2025: 8 मूलांक वालों के लिए आज का दिन व्यक्तिगत विषयों में अधिक प्रभावशाली बना रहने वाला है. परिवार के लोगों के सहयोग से आगे बढेंगे.

Advertisement
X
 Numerology Prediction, Ank Jyotish मूलांक 8 वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन?
Numerology Prediction, Ank Jyotish मूलांक 8 वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन?

मूलांक 8: जिन लोगों का जन्म 8, 17, या 26 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 8 है.

Advertisement

नंबर 8
15 अप्रैल 2025 का मूलांक 6 और भाग्यांक 1 है. अंक 8 के लिए आज का दिन व्यक्तिगत विषयों में अधिक प्रभावशाली बना रहने वाला है. परिवार के लोगों के सहयोग से आगे बढेंगे. सरलता व सक्रियता बनाए रखेंगे. आस्था विश्वास को बल मिलेगा. अवसरों को भुनाएंगे. चर्चा में सहज सजग रहेंगे. जल्दबाजी में न आएं. पद प्रतिष्ठा पूर्ववत रहेगी. मित्रों का सहयोग पाएंगे. संकीर्णता से बचेंगे. शनि के अंक 8 के व्यक्ति धीमी गति से आगे बढ़ने में विश्वास रखते हैं. इन्हें आज संपर्क क्षेत्र बड़ा बनाए रखना है. जनकार्यों को आगे बढ़ाएंगे. सूझबूझ से जगह बनाए रखेंगे. घर परिवार में सुख सौख्य रहेगा. विनम्रता और विवेक बनाए रहेंगे.

मनी मुद्रा- करियर कारोबार में आत्मनियंत्रण बढ़ाएंगे. कर्मठ और व्यवस्थित रहेंगे. पेशेवर जोखिम लेन से बचेंगे. लक्ष्य साधने की कोशिश बनी रहेगी. करीबियों की सहायता मिलेगी. करियर कारोबार में संतुलित बने रहेंगे. सेवा कार्यों में रुचि लेंगे. कनिष्ठ सहयोग बनाए रखेंगे. संकोच बना रह सकता है.

Advertisement

पर्सनल लाइफ- प्रेम संबंधों में आकर्षण बना रहेगा. परस्पर सहजता बनाए रखेंगे. परिस्थितियां सामान्य रहेंगी. परिजनों से सुख सौख्य बांटेंगे. निजी विषयों में रुचि बढ़ाएंगे. चर्चा में सावधान रहेंगे. आकर्षक प्रस्ताव प्राप्त होंगे. साथी मदद करेंगे. मितभाषी बने रहेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- व्यक्तित्व प्रभावी रहेगा. संसाधनों में वृद्धि होगी. साज सज्जा बढ़ाएंगे. निर्णय लेने में सहज रहेंगे. सीख सलाह रखेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. मनोबल बढ़ेगा.

फेवरेट नंबर- 2 3 5 6 8 9  

फेवरेट कलर- गेंहुंआ

एलर्ट्स- लालच त्यागें. संवेदनशीलता बढ़ाएं. भावुकता में न आएं.

Live TV

Advertisement
Advertisement