scorecardresearch
 

Mulank 7 Jyotish 7 March 2025 Numerology Prediction: जानिए क्या कहते हैं मूलांक 7 वालों के सितारे, कैसा रहेगा दिन

Mulank 7 Jyotish 6 March 2025 Numerology Prediction: अंक 7 के लिए आज का दिन मंगलकारी है. वरिष्ठों से तालमेल बढ़ाएंगे. मित्रों और करीबियों की मदद से विविध गतिविधियां बल पाएंगी. सबको साथ लेकर चलेंगे. अपनों का ख्याल रखेंगे. सफलता की रफ्तार तेज बनाए रखेंगे. नवीन कार्यों में रुचि दिखाएंगे.

Advertisement
X
Radix 7
Radix 7

नंबर 7
7 मार्च 2025 का मूलांक 7 और भाग्यांक 1 है. अंक 7 के लिए आज का दिन मंगलकारी है. वरिष्ठों से तालमेल बढ़ाएंगे. मित्रों और करीबियों की मदद से विविध गतिविधियां बल पाएंगी. सबको साथ लेकर चलेंगे. अपनों का ख्याल रखेंगे. सफलता की रफ्तार तेज बनाए रखेंगे. नवीन कार्यों में रुचि दिखाएंगे. सुनियोजित ढंग से आगे बढ़ेंगे. विविध मामलों में अनुशासन रखेंगे. केतु के अंक 7 के निजी विषयों और लोगों पर ही विश्वास जताते हैं. व्यक्ति अपने समूह पर भरोसा रखते हैं. आज इन्हें व्यवस्था पर फोकस बढ़ाना है. सूझबूझ सामंजस्य बनाए रखेंगे. व्यवस्था पर भरोसा बढ़ेगा. आस्था विश्वास बल पाएंगे. महत्वपूर्ण मामलों में तेजी दिखाएंगे.

मनी मुद्रा- लाभकारी योजनाएं आगे बढ़ाएंगे. संपर्क संबंध बेहतर बने रहेंगे. कामकाजी विषयों में तैयारी से आगे बढते रहेंगे. मेलजोल बढ़ाने का प्रयास रहेगा. आर्थिक विषय बेहतर रहेंगे. प्रबंधकीय गतिविधियों पर जोर देंगे. योग्यता प्रदर्शन अच्छा रहेगा. समकक्षों व अधिनस्थों से तालमेल रखेंगे. सक्रियता बढ़ाएंगे.

पर्सनल लाइफ- नजदीकियों से सुख साझा करेंगे. विनम्रता प्रेम और विश्वास की भावना बढ़ेगी. रिश्तों में हर्ष आनंद रहेगा. अपनों पर ध्यान देंगे. मन के मामले पक्ष में रहेंगे. सुविधाएं बढ़ेंगी. संबंध सुधरेंगे. प्रस्तावों में धैर्य दिखाएंगे. मित्र सहयोगी होंगे. संतुलन रखेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- आत्मविश्वास बना रहेगा. अतिउत्साह में न आएं. योग व्यायाम ध्यान बढ़ाएं. स्वास्थ्य पर जोर बनाए रखें. खानपान में सुधार लाएं. मनोबल बढ़ेगा.

फेवरेट नंबर- 1 2 3 4 6 7    

फेवरेट कलर्स- रक्तचंदन

एलर्ट्स- भ्रम भटकाव में न आएं. पूर्वाग्रह त्यागें. तथ्यों पर भरोसा बढ़ाएं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement