scorecardresearch
 

Mulank 7 Jyotish 01 June 2025 Numerology Prediction: मूलांक 7 वाले लक्ष्य पर फोकस बनाए रखेंगे, जानें कैसा जाएगा दिन

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 7: आज का दिन अंक 7 के लिए किस्मत का लाभ उठाने मे ंसहयोगी है. विविध उपलब्धियों को बढ़ाए रखेंगे. लक्ष्य पर फोकस बनाए रखेंगे. कार्यक्षेत्र में पेशेवरता बढ़ाएंगे. सकारात्मक संयोग बने रहेंगे. घर परिवार के मामले सुखद रहेंगे. कारोबार में उत्साह से काम लेंगे. सभी का भरोसा जीतेंगे.

Advertisement
X
Mulank 7
Mulank 7

मूलांक 7: जिन लोगों का जन्म 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 7 है. 

नंबर 7
1 जून 2025 का मूलांक 1 और भाग्यांक 7 है. आज का दिन अंक 7 के लिए किस्मत का लाभ उठाने मे ंसहयोगी है. विविध उपलब्धियों को बढ़ाए रखेंगे. लक्ष्य पर फोकस बनाए रखेंगे. कार्यक्षेत्र में पेशेवरता बढ़ाएंगे. सकारात्मक संयोग बने रहेंगे. घर परिवार के मामले सुखद रहेंगे. कारोबार में उत्साह से काम लेंगे. सभी का भरोसा जीतेंगे. महत्वपूर्ण मामले हितकर रहेंगे. सबके हित की सोच रहेगी. केतु के अंक 7 के व्यक्ति हर क्षेत्र में पूर्ण प्रयास करते हैं. नेतृत्व में विश्वास बनाए रखते हैं. लक्ष्य पर एकाग्र रहते हैं. आज इन्हें महत्वपूर्ण निर्णय लेने पर बल बनाए रखना है. सफलता के प्रयासों को बढ़ावा मिलेगा.. व्यक्तिगत मामले संवार लेंगे.

मनी मुद्रा- साहस से कार्य साधेंगे. प्रबंधन से जुड़ाव बनाए रखेंगे. वित्तीय मामले बढ़त पर रहेंगे. जिम्मेदारों से भेंट मुलाकात होगी. संतुलन सामंजस्य रखेंगे. करियर कारोबार में प्रतिस्पर्धा रखेंगे. सहजता से आगे बढें. मान सम्मान का भाव बना रहेगा. आशंकाओं से मुक्त रहेंगे. अनुशासन पर फोकस होगा.

पर्सनल लाइफ- निजी संबंध पक्ष में बनेंगे. शुभ सूचनाएं आगे बढ़ाएंगे. महत्वपूर्ण मामलों में गति बढ़ाएंगे. करीबी उत्साह बढ़ाएंगे. संबंधियों का ध्यान रखेंगे. मन की बात कहेंगे. स्थिति अनुरूप व्यवहार रखेंगे. रिश्तों का सम्मान करेंगे. सहयोग समर्पण बढ़ाएंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- विविध गतिविधियां बढ़ेंगी. साज संवार पर ध्यान देंगे. उचित प्रस्ताव मिलेंगे. स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. सक्रियता से कार्य करेंगे. मनोबल बढ़ेगा.

फेवरेट नंबर- 1 2 3 4 7  

फेवरेट कलर्स- लाल चंदन

एलर्ट्स- आलोचनाओं पर ध्यान न दें. नजरिया बड़ा रखें. सहयोगी बने रहें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement