scorecardresearch
 

Mulank 6 Jyotish 22 June 2025 Numerology Prediction: मूलांक 6 वाले प्रेम में तालमेल बढ़ाएंगे, जानिए कैसा रहेगा दिन

Mulank 6 Jyotish 22 June 2025 Numerology Prediction: प्रियजनों से मुलाकात होगी. परिजन सहयोगी रहेंगे. अवसर पाकर प्रतिक्रिया देंगे. बात कहने में जल्दबाजी नहीं दिखाएं. संबंधों में सहजता बनी रहेगी. निजी विषयों में सजगता रखेंगे. प्रेम में तालमेल बढ़ाएंगे.

Advertisement
X
मूलांक 6
मूलांक 6

नंबर 6

22 जून 2025 का मूलांक 4 और भाग्यांक 1 है. आज का दिन अंक 6 के लिए सुखकर है. पारिवारिक मामलों में गति आएगी. आर्थिक विषयों में रुटीन बनाए रहेंगे. कामकाज में सहजता दिखाएंगे. आर्थिक लाभ सामान्य रहेगा. निजी जीवन में सुविधाओं जोर देंगे. व्यवस्था संवारंगे. रिश्ते बनाए रखेंगे. योजनानुसार कार्य करेंगे. संकोच बना रहेगा. शुक्र के अंक 6 के व्यक्ति लक्ष्य के प्रति समर्पित होते हैं. मित्र बनाने में उत्साही होते हैं. आज इन्हें कार्य व्यापार पर ध्यान देना है. करियर पर फोकस बढ़ाना है. व्यर्थ विषयों में ऊर्जा न लगाएं. अन्य की मदद का भाव बना रहेगा. करीबियों पर भरोसा बढ़ेगा. क्रोध बैर से बचें. जिद में न आएं. 

मनी मुद्रा- पेशेवर गतिविधियों में सबकी सलाह समर्थन से आगे बढ़ें. धैर्य दिखाएं. समकक्षों का साथ समर्थन बना रहेगा. कामकाजी संबंधों में अनुशासन रखेंगे. नियम पालन पर बल देंगे. निरंतरता बनी रहेगी. नौकरीपेशा बेहतर करेंगे. पद प्रभाव पूर्ववत् रहेगा. योजनाएं को गति देंगे. करियर व्यापार संयमित रहेगा. 

Advertisement

पर्सनल लाइफ- परिवार में सुख का माहौल बना रहेगा. मित्रों के साथ वक्त बिताएंगे. प्रियजनों से मुलाकात होगी. परिजन सहयोगी रहेंगे. अवसर पाकर प्रतिक्रिया देंगे. बात कहने में जल्दबाजी नहीं दिखाएं. संबंधों में सहजता बनी रहेगी. निजी विषयों में सजगता रखेंगे. प्रेम में तालमेल बढ़ाएंगे. 

हेल्थ ऐंड लिविंग- बड़प्पन से काम लेंगे. जोखिम से बचेंगे. जीवनशैली एवं खानपान संवार पर रहेगा. भावनात्मक मामलों में स्पष्ट रहें. दिखावे में नहीं आएंगे. स्वास्थ्य सहज बनाए रहेंगे. 
 
फेवरेट नंबर- 4 5 6 9

फेवरेट कलर- मरून

एलर्ट्स-  व्यर्थ में दखल न दें. आवेश में न आएं. नियंत्रण रखें. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement