scorecardresearch
 

Mulank 6 Jyotish 20 February 2025 Numerology Prediction: जानिए कैसा बीतेगा आज मूलांक 6 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

 आज का दिन अंक 6 के लिए उत्तम फलदायी है.  अपेक्षा से बेहतर परिणाम बनाए रखेंगे.  धार्मिक कार्यों में रुचि बनाए रखेंगे.  सबके हित का भावबना रहेगा.  कार्य व्यापार पर नियंत्रण रहेगा.  व्यक्तित्व आकर्षक होगा.

Advertisement
X
Radix 6
Radix 6


नंबर 6
20 फरवरी 2025 का मूलांक 2 और भाग्यांक 4 है.  आज का दिन अंक 6 के लिए उत्तम फलदायी है.  अपेक्षा से बेहतर परिणाम बनाए रखेंगे.  धार्मिक कार्यों में रुचि बनाए रखेंगे.  सबके हित का भावबना रहेगा.  कार्य व्यापार पर नियंत्रण रहेगा.  व्यक्तित्व आकर्षक होगा.  प्रबंधन प्रशासन से जुड़ाव रखेंगे.  सबको साथ लेकर आगे बढ़ेंगे.  रहन सहन प्रभावी रहेगा.  शुक्र के अंक 6 के व्यक्ति की जीवनशैली आकर्षक होती है.  अपनी बात और वस्तु पर पूरा ध्यान देते हैं.  आज इन्हें सजगता सहजता रखना है.  साझा भावना से काम लेना है.  समन्वय बनाए रखना है.  संबंधों में मिठास लाएंगे.  व्ववस्था में विश्वास बढ़ाएंगे.  परंपरावादी नजरिया रह सकता है. 

मनी मुद्रा- पेशेवर विषयों में तेजी बनी रहेगी.  कामकाज में योग्यता प्रदर्शन बेहतर बना रहेगा.  आवश्यकता के अनुरूप तैयारी रखेंगे.  करियर व्यापार में गति बढ़ाएंगे.  सहकर्मियों का सहयोग बढ़ेगा.  चर्चा संवाद बेहतर होगा.  व्यवस्था पर फोकस बनाए रखेंगे.  सूझबूझ से परिणाम साधेंगे.  रुटीन बेहतर बनाए रखेंगे. 

पर्सनल लाइफ- दाम्पत्य जीवन में बहस से बचेंगे.  रिश्तों में सामंजस्य रहेगा.  परिवार सहज सुख बना रहेगा.  साथी सहयोगी होगा.  प्रेम के मामले प्रभावी रहेंगे.  परिजनों से बात कह पाएंगे.  भेंट की स्थिति रहेगी.  अपनों में निकटता बढ़ेगी.  व्यक्ति विशेष के प्रति लगाव रखेंगे. 

हेल्थ ऐंड लिविंग- जीवनशैली सुंदर रहेगी.  खानपान संवारेंगे.  घर की साज संवार बढ़ाएंगे.  स्वयं पर ध्यान देंगे.  आत्मनियंत्रण बढ़ाएंगे.  उत्साहित रहेंगे.  व्यक्तित्व असरदार रहेगा. 

 फेवरेट नंबर- 2 3 4 5 6 8 9  

फेवरेट कलर्स- फिरोजी

एलर्ट्स- जोखिम टालें.  नियंत्रण बढ़ाएं.  आलोचनाओं से प्रभावित न हों

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement