scorecardresearch
 

Mulank 4 Jyotish 27 April 2025 Numerology Prediction: मूलांक 4 वालों का लाभ प्रतिशत बेहतर बना रहेगा, ये है आपका शुभ अंक

Mulank 4 Jyotish 27 April 2025 Numerology Prediction: तार्किक गतिविधियों में पहल बनाए रहते हैं. अच्छे आलोचक होते हैं. समस्या पहचानने और उसका हल खोजने में सहज होते हैं. आज इन्हें फोकस बढ़ाना है. कामकाज पर फोकस रखें.

Advertisement
X
मूलांक 4
मूलांक 4

नंबर 4
27 अप्रैल 2025 का मूलांक 9 और भाग्यांक 4 है. आज का दिन अंक 4 के लिए वांछित परिणाम बनाए रखने वाला है. उद्योग व्यापार के क्षेत्र में प्रभावशाली रहेंगे. अपेक्षित परिणामों से उत्साह बना रहेगा. योजनाओं को गति मिलेगी. महत्वपूर्ण मामले संवरेंगे. सम्हलकर आगे बढ़ते रहेंगे. निजी संबंधों में सजगता रखेंगे. रिश्ते सामान्य बने रहेंगे. आसपास का वातावरण मिश्रित रहेगा. राहु के अंक 4 के व्यक्ति बौद्धिकता में आगे होते हैं. तार्किक गतिविधियों में पहल बनाए रहते हैं. अच्छे आलोचक होते हैं. समस्या पहचानने और उसका हल खोजने में सहज होते हैं. आज इन्हें फोकस बढ़ाना है. कामकाज पर फोकस रखें. पेशेवर आकर्षक प्रदर्शन करेंगे. 

मनी मुद्रा- उद्योग व्यापार में उत्साह बनाए रखेंगे. व्यवस्था का सम्मान करेंगे. नियमानुरूप कार्य करेंगे. लक्ष्य पर फोकस रखेंगे. आत्मनियंत्रण बढ़ाएं. लाभ प्रतिशत बेहतर बना रहेगा. 
प्रबंधन के कार्य साधेंगे. धैर्य एवं सूझबूझ रखेंगे. पेशेवर अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन बनाए रहेंगे. वरिष्ठों से तालमेल बढ़ाएंगे. 

पर्सनल लाइफ- प्रियजनों की बातों को अपनाएं. सबका मान सम्मान बनाए रखें. मित्रों की अनदेखी से बचें. जरूरी बातें साझा न करें. प्रेम संबंध पूर्ववत् बने रहेंगे. करीबियों के सहयोग से 
आगे बढ़ेंगे. घर परिवार में समय देंगे. चर्चा संवाद में सजग रहेंगे. उचित प्रस्ताव पाएंगे. 

हेल्थ ऐंड लिविंग- अनुभवी का आदर रखें. मनोबल बनाए रखें. सुख सुविधाएं प्रभावित रहेंगी. खानपान में सुधार बढ़ाएंगे. शांत रहें. सेहत पर ध्यान दें. 

फेवरेट नंबर- 1 4 6 7

फेवरेट कलर- गोमेद समान

एलर्ट्स- ठगी से बचें. बहस विवाद को टालें. विवेक बनाए रखें. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement