scorecardresearch
 

Mulank 4 Jyotish 26 May 2025 Numerology Prediction: जानिए आज क्या कहते हैं मूलांक 4 वालों के सितारे, कैसा रहेगा दिन

Mulank 4 Jyotish 26 May 2025 Numerology Prediction: आज का दिन अंक 4 के लिए किस्मत को चमकाने में सहयोगी है. विविध उपलब्धियों को बढ़ावा मिलेगा. सभी क्षेत्रों में प्रभावी रहेंगे. करियर कारोबारी पक्ष अधिक बेहतर होगा. आर्थिक वाणज्यिक प्रयासों में सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे. संपर्क संचार प्रभावशाली रहेगा. मित्रों समकक्षों का समर्थन रहेगा.

Advertisement
X
मूलांक 4
मूलांक 4

नंबर 4
26 मई 2025 का मूलांक 8 और भाग्यांक 4 है. आज का दिन अंक 4 के लिए किस्मत को चमकाने में सहयोगी है. विविध उपलब्धियों को बढ़ावा मिलेगा. सभी क्षेत्रों में प्रभावी रहेंगे. करियर कारोबारी पक्ष अधिक बेहतर होगा. आर्थिक वाणज्यिक प्रयासों में सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे. संपर्क संचार प्रभावशाली रहेगा. मित्रों समकक्षों का समर्थन रहेगा. अपरिचित लोगों से भी सहजता बनाए रहेंगे. व्यक्तिगत मामलों में धैर्य रखेंगे. राहु के अंक 4 के व्यक्ति में अवसर का लाभ उठाने की समझ व योग्यता होती है. मौके पहचानने में दक्ष होते हैं. आज इन्हें सूचना संपर्क संवाद का लाभ मिलेगा. फोकस बढ़ाएंगे. आत्मविश्वास रखेंगे.

मनी मुद्रा- कामकाजी मामलों में सकारात्मकता बढ़ाएंगे. लाभ प्रतिशत बेहतर बनाए रखेंगे. तेजी लाने की कोशिश होगी. प्रभावी परिणाम पाएंगे. सहकर्मियों पर भरोसा जीतेंगे. सफलता की राह बनी रहेगी. योजनाओं पर अमल बढ़ाएंगे. करियर कारोबार बेहतर रहेगा. सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे. जिम्मेदारों का साथ रहेगा.

पर्सनल लाइफ- प्रियजनों का हरसंभव सम्मान सत्कार बनाए रखेंगे. परस्पर सहयोग का भाव रहेगा. स्वजनों को समय देंगे. रिश्तों में विनम्रता बनाए रहेंगे. दाम्पत्य जीवन में सुख सौख्य रहेगा. वरिष्ठों से तालमेल संवारेंगे. सकारात्मकता बढ़ाएंगे. स्वजनों से सीख सलाह रखेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- व्यक्तित्व आकर्षक रहेगा. खानपान में सुधारेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. विश्वास बनाए रखेंगे. स्वास्थ्य का ध्यान रखेंगे. उत्साह मनोबल बढ़ा रहेगा.

फेवरेट नंबर- 1 4 5 6 7 8

फेवरेट कलर- सफेद चंदन

एलर्ट्स- अतिउत्साह से बचें. आत्मनियंत्रण रखें. योजनाएं गोपनीय बनाए रहें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement