scorecardresearch
 

Mulank 4 Jyotish 22 May 2025 Numerology Prediction: मूलांक 4 वाले जल्दबाजी न करें, ये है आपका शुभ अंक

Mulank 4 Jyotish 22 May 2025 Numerology Prediction: सभी से तालमेल संवारें. लाभ पर फोकस बनाए रहें. प्रलोभन में आने से बचें. तैयारी पर ध्यान दें. नियमितता व निरंतरता रखें. वरिष्ठ सहयोगी होंगे. मितभाषी बने रहेंगे. व्यक्तिगत कौशल पर फोकस बढ़ा रहेगा.

Advertisement
X
मूलांक 4
मूलांक 4

नंबर 4
22 मई 2025 का मूलांक 4 और भाग्यांक 9 है. आज का दिन अंक 4 के लिए औसत परिणाम बनाए रखने वाला है. पारिवारिक विषय पक्ष में बने रहेंगे. तथ्यों पर जोर बनाए रखेंगे. अधिकारियों से तालमेल बनाए रहें. विनय विवेक से काम लेंगे. नीति नियम निरंतरता बढ़ाएंगे. लेनदेन में स्पष्टता लाएं. अपनों से संबंध संवारें. राहु के अंक 4 के व्यक्ति आसपास की घटनाओं के प्रति संवेदनशील और प्रतिक्रियाशील होते हैं. अनुभव और ज्ञान के बल पर लक्ष्य तक पहुंचते हैं. आज इन्हें रुटीन व निरंतरता पर जोर बना रखना है. अंकुश बढ़़ाएंगे. समर्पण की भावना रखेंगे. सहज प्रदर्शन करते रहेंगे. सेवा क्षेत्र में सफल होंगे. अपनों से संबंध संवारेंगे. 

मनी मुद्रा- कामकाज में टीम भावना पर बल दें. बेहतर करियर कारोबार में जिद में न आएं. सभी से तालमेल संवारें. लाभ पर फोकस बनाए रहें. प्रलोभन में आने से बचें. तैयारी पर ध्यान दें. नियमितता व निरंतरता रखें. वरिष्ठ सहयोगी होंगे. मितभाषी बने रहेंगे. व्यक्तिगत कौशल पर फोकस बढ़ा रहेगा. 

पर्सनल लाइफ- प्रियजनों की खुशी और सम्मान बनाए रखेंगे. धैर्य दिखाएंगे. प्रिय प्रसन्न रहेंगे. बात कहने में जल्दबाजी नहीं करेंगे. भ्रमण मनोरंजन के अवसर बनेंगे. जल्द भरोसे में आने से बचेंगे. रिश्तों में गतिशीलता रखेंगे. घर परिवार में अनुशासन बढ़ाएंगे. बहकावे में नहीं आएंगे. 

हेल्थ ऐंड लिविंग- भावनात्मकता बढ़ेगी. अनुभव का लाभ मिलेगा. कर्मठता रखेंगे. घर में अनुकूलन रहेगा. व्यक्त्तित्व अच्छा रहेगा. नियमों पर जोर रखेंगे. खानपान संवारें. 
 
फेवरेट नंबर-  1 4 6 7

फेवरेट कलर- पीतवर्ण

एलर्ट्सरह- सामंजस्य बनाए रहें. तर्कशील रहें. उतावली से बचें. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement