scorecardresearch
 

Mulank 4 Jyotish 02 June 2025 Numerology Prediction: जानिए आज क्या कहते हैं मूलांक 4 वालों के सितारे, कैसा रहेगा दिन

Mulank 4 Jyotish 02 June 2025 Numerology Prediction: आज का दिन अंक 4 के लिए औसत से अच्छा प्रभाव बनाए रखने वाला है. संपर्क संवाद में शुभता सहजता बनाए रखेंगे. कामकाज अपेक्षा के अनुरूप रहेगा. मित्रों का सहयोग समर्थन पाएंगे. आपसी विश्वास बनाए रखें. पेशेवरों का प्रदर्शन स्तरीय बना रहेगा.

Advertisement
X
मूलांक 4
मूलांक 4

नंबर 4
2 जून 2025 का मूलांक 2 और भाग्यांक 8 है. आज का दिन अंक 4 के लिए औसत से अच्छा प्रभाव बनाए रखने वाला है. संपर्क संवाद में शुभता सहजता बनाए रखेंगे. कामकाज अपेक्षा के अनुरूप रहेगा. मित्रों का सहयोग समर्थन पाएंगे. आपसी विश्वास बनाए रखें. पेशेवरों का प्रदर्शन स्तरीय बना रहेगा. परिवार में सुख सौख्य बना रहेगा. सबको साथ लेकर आगे बढें. राहु के अंक 4 के व्यक्तियों की समझदारी के सभी कायल होते हैं. सूझबूझ और चतुराई से राह बनाते हैं. अन्य से हटकर नजरिया होता है. आज इन्हें व्यर्थ बातों से बचना है. आत्मविश्वास से निर्णय लेना है. तार्किकता बढ़ाना है. कार्ययोजनाओं पर अमल बनाए रखेंगे.

मनी मुद्रा- पेशेवर मामलों में सहज रहेंगे. जिम्मेदारों से तालमेल बढ़ाएंगे. अनुशासन पर बल रखेंगे. परिचय का लाभ मिलेगा. कौशल और योग्यता से सभी प्रभावित रहेंगे. आधुनिक उपायों का प्रयोग बढ़ाएंगे. कार्य व्यापार में गति बनाए रखेंगे. मेलजोल बेहतर बना रहेगा. कामकाज में रुटीन रहेगा.

पर्सनल लाइफ- अपनों से भेंट व संवाद बनाए रखेंगे. यात्रा की संभावना बनी हुई है. मित्रों से सहयोग मिलेगा. संबंधों में संवेदनशीलता बनी रहेगी. प्रेम संबंध सामान्य रहेंगे. रिश्तों में सुख बना रहेगा. भावनात्मकता को बल मिलेगा. जल्दबाजी से बचें. मितभाषी रहें.

हेल्थ ऐंड लिविंग- आज्ञाकारिता रखें. सीख पर ध्यान दें. कार्यशैली को सरल बनाए रखें. दाम्पत्य में भरोसा रहेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

फेवरेट नंबर- 1 2 4 6 7 8

फेवरेट कलर- गोमेद समान

एलर्ट्स- भ्रम से बचें. भेंटचर्चा में विनम्र रहें. लालच न दिखाएं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement