scorecardresearch
 

Mulank 3 Jyotish 31 may 2025 Numerology Prediction: मूलांक 3 वाले करियर में बेहतर प्रयास करेंगे, जानें कैसा जाएगा आज का दिन

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 3: आज का दिन अंक 3 के लिए कारोबारी संवाद को संवारने वाला है. पेशेवर मामलों में उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन रहेगा. करियर में बेहतर प्रयास करेंगे. लाभ प्रतिशत बढ़त पर रहेगा. वित्तीय कार्यां में जोखिम लेने से बचेंगे. अनजान लोंगों से दूरी रखेंगे.

Advertisement
X
मूलांक 3
मूलांक 3

मूलांक 3: जिन लोगों का जन्म 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 3 है. 

नंबर 3- 31 मई 2025 का मूलांक 4 और भाग्यांक 9 है. आज का दिन अंक 3 के लिए कारोबारी संवाद को संवारने वाला है. पेशेवर मामलों में उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन रहेगा. करियर में बेहतर प्रयास करेंगे. लाभ प्रतिशत बढ़त पर रहेगा. वित्तीय कार्यां में जोखिम लेने से बचेंगे. अनजान लोंगों से दूरी रखेंगे. परिवार के लोगों का भरोसा बनाए रखें. रिश्तों के लिए प्रयासशील रहें. आत्मविश्वास से कार्य करें. गुरु के अंक 3 के व्यक्ति अच्छे अभियंता व तकनीक के जानकार होते हैं. विज्ञान विषयों में दखल बनाए रखते हैं. आज इन्हें कामकाज पर फोकस बढ़ाकर रखना है. निरंतरता और सक्रियता रखेंगे. सामंजस्यता से आगे बढ़ें. चर्चा में धैर्य रखें. 

मनी मुद्रा- कार्य व्यपार में तेजी बनी रहेगी. पेशेवर उल्लेखनीय गतिविधि बनाए रखेंगे. पद प्रतिष्ठा मे वृद्धि बनी रहेगी. समक़क्षों का साथ रहेगा. लोगों पर जल्दी भरोसा नहीं करेंगे. करियर कारोबार में सुगमता रखेंगे. विविध कार्यां में प्रभावशाली बपे रहेंगे. इच्छित परिणामों से उत्साहित होंगे. अवसरों को भुनाने पर जोर होगा.

Advertisement

पर्सनल लाइफ- रिश्तों का सम्मान करेंगे. भावनात्मक विषयों में सरलता बनाए रहेंगे. मन की बात कहने में संकोच रह सकता है. प्रेम संबंधों में सामान्य स्थित रहेगी. सभी की इच्छा का ख्याल रखेंगे. परस्पर विश्वास बढ़ाएंगे. निजता पर जोर देंगे. अतिउत्साह न दिखाएं.

हेल्थ ऐंड लिविंग- सहजता बनाए रखें. जिद व अहंकार से बचें. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. खानपान पर ध्यान दें. जांच नियमित रखें. मनोबल बना रहेगा. 
 
फेवरेट नंबर- 1 2 3 8 9

फेवरेट कलर्स- पीला

एलर्ट्स- भावावेश में न आएं. क्रोध पर नियंत्रण रखें. क्षमाभाव रखें. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement