scorecardresearch
 

Mulank 2 Jyotish 28 April 2025 Numerology Prediction: मूलांक 2 वाले उत्साह से आगे बढ़ेंगे, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन

Mulank 2 Jyotish 28 April 2025 Numerology Prediction: बड़ी सफलता की संभावना बनी रहेगी. नेतृत्व बेहतर बनाए रहेंगे. व्यवस्था को मजबूती देंगे. अधिकारीगण प्रसन्न रहेंगे. पेशेवरता को बल मिलेगा. लक्ष्य फोकस में होंगे. अनुभव से कार्य साधेंगे.

Advertisement
X
Radix 2
Radix 2

नंबर 2
28 अप्रैल 2025 का मूलांक 1 और भाग्यांक 5 है. अंक 2 के लिए आज का दिन हर क्षेत्र में सुख सौख्य और सफलता बनाए रखने वाला है. आसपास का वातावरण सकारात्मक रहेगा. सफलता की सीढ़ियां तेजी से चढ़ेंगे. व्यक्तिगत प्रयास बल पाएंगे. मित्रों और वरिष्ठों की मदद से विस्तार योजनाएं गति पाएंगी. व्यवस्था संवारने पर जोर रहेगा. सूझबूझ और सामंजस्य से राह बनाएंगे. वाणी व्यवहार में असरदार बने रहेंगे. पेशेवरों से तालमेल बढ़ाएंगे. चंद्रमा के अंक 2 के व्यक्ति शत्रु मुक्त होते हैं. विरोधियों की संख्या न के बराबर होती है. सहयोगी व संवेदनशील होते हैं. आज इन्हें गति तेज बनाए रखना है. उत्साह से आगे बढ़ेंगे. निसंकोच रहेंगे. 

मनी मुद्रा- उल्लेखनीय कार्यों को गति देंगे. कामकाज आगे बढ़ाने पर जोर रहेगा. पेशेवर प्रयासों से सभी प्रभावित होंगे. बड़ी सफलता की संभावना बनी रहेगी. नेतृत्व बेहतर बनाए रहेंगे. व्यवस्था को मजबूती देंगे. अधिकारीगण प्रसन्न रहेंगे. पेशेवरता को बल मिलेगा. लक्ष्य फोकस में होंगे. अनुभव से कार्य साधेंगे. 

पर्सनल लाइफ- भावनात्मक मामले सुखद रहेंगे. विविध संबंध पक्ष में बनेंगे. रिश्तों में प्रभावी रहेंगे. स्वजनों का सहयोग सुख सौख्य बढ़ाएगा. इच्छित परिणाम पाएंगे. रिश्तों में अनुकूलन रहेगा. प्रेम पक्ष बल पाएगा. संवाद सामंजस्य बनाए रखेंगे. परस्पर मिठास बढ़ेगी. 

हेल्थ ऐंड लिविंग- हर्ष आनंद में वृद्धि होगी. सुख सौख्य और वैभव बना रहेगा. स्वास्थ्य व व्यक्तित्व बेहतर होगा. संसाधनों पर जोर रखेंगे. कार्यक्षमता बढे़गी. 

फेवरेट नंबर- 1 2 3 5 8

फेवरेट कलर- बेबी पिंक

एलर्ट्स- बहस से बचें. दिनचर्या नियमित बनाएं. लोभ में न आएं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement