scorecardresearch
 

Mulank 2  Jyotish 24 February 2025 Numerology Prediction: जानिए आज कैसा रहेगा मूलांक 2 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

Mulank 2  Jyotish 24 February 2025 Numerology Prediction:  अंक 2 के लिए आज का दिन मनोवांछित परिणामों को बनाए रखने वाला है.  करियर कारोबार सकारात्मक बनाए रहेंगे.  पेशेवरों में विश्वास बढ़ाएंगे.  घर परिवार में अनुशासन अनुपालन रहेगा.

Advertisement
X
Radix 2
Radix 2

नंबर 2
24 फरवरी 2025 का मूलांक 6 और भाग्यांक 8 है.  अंक 2 के लिए आज का दिन मनोवांछित परिणामों को बनाए रखने वाला है.  करियर कारोबार सकारात्मक बनाए रहेंगे.  पेशेवरों में विश्वास बढ़ाएंगे.  घर परिवार में अनुशासन अनुपालन रहेगा.  बड़ों का साथ बना रहेगा.  कार्यगति बढ़त पर रहेगी.  जिम्मेदारों का सहयोग बना रहेगा.  प्रबंधकीय कार्यों में गति रहेगी.  योग्यजनों की सलाह से आगे बढ़ेंगे.  चहुंओर बेहतर प्रदर्शन दिखाएंगे.  चंद्रमा के अंक 2 के व्यक्तियों की सभी कार्य जल्दी करने की आदत होती है.  रचनात्मक और आधुनिक सोच रखने वाले होते हैं.  आज इन्हें नई योजनाओं को बढ़ाना है.  सक्रिय बने रहेंगे.  वार्ताओं में सक्रिय रहेंगे. 

मनी मुद्रा- लाभ और विस्तार का प्रतिशत संवरेगा.  उपलब्धियों से उत्साहित रहेंगे.  करियर कारोबार में बेहतर रहेंगे.  साहस पराक्रम बढ़ाएंगे.  पेशेवर संबंध पक्ष में बनेंगे.  वरिष्ठ सहयोगी होंगे.  कारोबारी सफलता उछाल पर रहेगी.  अवसरों का लाभ उठाएंगे.  आत्मविश्वास बढ़ेगा.  तेजी से आगे आने का प्रयास रहेगा. 

पर्सनल लाइफ- व्यक्तिगत मामलों में सहज बने रहेंगे.  सकारात्मक व्यवहार से सभी प्रसन्न होंगे.  परिवार का सहयोग मिलेगा.  वचन पूरा करेंगे.  संबंधियों के साथ आनंद से रहेंगे.  प्रेम में शुभता बनी रहेगी.  भावनात्मक संतुलन बनाए रखेंगे.  सभी का भरोसा जीतेंंगे.  भेंटवार्ता पक्ष में रहेगी. 


हेल्थ ऐंड लिविंग- सूझबूझ से कार्य साधेंगे.  व्यक्तित्व बल पाएगा.  साहस रखेंगे.  धैर्य दिखाएंगे.  जल्दबाजी से बचें.  व्यवस्था संवारें.  स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.  मनोबल बढ़ेगा. 

फेवरेट नंबर-  1 2 6 7 8

फेवरेट कलर- हल्का गुलाबी

एलर्ट्स- लापरवाही से बचें.  फोकस बढ़ाएं.  अतिउत्साह न दिखाएं. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement