scorecardresearch
 

Mulank 1 Jyotish 17 May 2025 Numerology Prediction: मूलांक 1 वालों का संकोच दूर होगा, जानिए कैसा जाएगा आज आपका दिन

Mulank 1 Jyotish 17 May 2025 Numerology Prediction: कामकाज पर फोकस बनाए रखेंगे. संबंधों में साधारण स्थिति रहेगी. संपर्क संवाद में असरदार रहेंगे.

Advertisement
X
मूलांक 1
मूलांक 1

नंबर 1
17 मई 2025 का मूलांक 8 और भाग्यांक 4 है. अंक 1 के लिए आज का दिन पेशेवर पक्ष मजबूत बनाने वाला है. करियर व्यापार में सफलता के अवसर बने रहेंगे. कार्यगति तेज बनी रहेगी. सीख सलाह से आगे बढ़ेंगे. पद प्रतिष्ठा बल पाएगी. व्यक्तिगत उपलब्धियां संवरेंगी. व्यक्तिगत मामलो में सहजता दिखाएंगे. लक्ष्य की ओर बढ़ते रहेंगे. सूर्य के अंक 1 के व्यक्ति सभी मामले संतुलित बनाए रखते हैं. स्मार्ट तरीके काम करते हैं. इनकी योजनाएं व्यस्थित होती हैं. आज इन्हें पेशेवर के प्रयासों को बढ़ाना है. कामकाज पर फोकस बनाए रखेंगे. संबंधों में साधारण स्थिति रहेगी. संपर्क संवाद में असरदार रहेंगे. 

मनी मुद्रा- कार्य व्यापार में जीत का प्रतिशत बेहतर रहेगा. लाभ एवं विस्तार पर ध्यान देंगे. पहल करने की सोच रखेंगे. रुटीन बेहतर होगा. आर्थिक हितों में वृद्धि होगी. अवसरों को भुनाएंगे. विभिन्न मामले पक्ष में रहेंगे. समकक्षों से संबंध संवरेंगे. तेजी बढ़ाने पर बल देंगे. संकोच दूर होगा. 

पर्सनल लाइफ- मित्रों का साथ रहेगा. चर्चा में उतावली से बचें. निजी वार्ताओं में सूझबूझ रखें. रिश्तों में सहजता रहेगी. प्रेम में बड़प्पन अपनाएं. परस्पर खुशियों का ध्यान रखें. परिजनों समर्थन रहेगा. संबंधों को निभाएंगे. आकर्षक प्रस्ताव प्राप्त होंगे. भावनात्मक विषयों में सरल रहें. 

हेल्थ ऐंड लिविंग- स्वयं पर ध्यान दें. क्षमाभाव बनाए रखें. वातावरण सुखकर रहेगा. व्यक्तित्व बल पाएगा. आत्मसम्मान की भावना बढ़ेगी. मनोबल ऊंचा रहेगा. 
 
फेवरेट नंबर-  1 2 4 5 7    

फेवरेट कलर- बैंगनी

एलर्ट्स- दबाव में समझौता न करें. समय प्रबंधन बढ़ाएं. व्यर्थ दखल से बचें. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement