scorecardresearch
 

Mulank 1 Jyotish 13 March 2025 Numerology Prediction: जानिए आज कैसा रहेगा मूलांक 1 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

Mulank 1 Jyotish 13 March 2025 Numerology Prediction: अंक 1 के लिए आज का दिन सुख सौख्य बनाए रखने में मददगार है. लाभ और विस्तार के प्रयास बने रहेंगे. व्यवस्थागत कार्यों पर ध्यान देंगे. अवसर भुनाने की सोच रहेगी. सूझबूझ संतुलन से आगे बढ़ेंगे. भावनात्मक विषयों में सकारात्मक निर्णय लेंगे. करीबियों से भेंट होगी. मेलजोल के अवसर बनेंगे. सुख सौख्य बना रहेगा.

Advertisement
X
मूलांक 1
मूलांक 1


नंबर 1
13 मार्च 2025 का मूलांक 4 और भाग्यांक 7 है.  अंक 1 के लिए आज का दिन सुख सौख्य बनाए रखने में मददगार है.  लाभ और विस्तार के प्रयास बने रहेंगे.  व्यवस्थागत कार्यों पर ध्यान देंगे.  अवसर भुनाने की सोच रहेगी.  सूझबूझ संतुलन से आगे बढ़ेंगे.  भावनात्मक विषयों में सकारात्मक निर्णय लेंगे.  करीबियों से भेंट होगी.  मेलजोल के अवसर बनेंगे.  सुख सौख्य बना रहेगा.  सूर्य के अंक 1 के व्यक्ति व्यवस्था के प्रबंधन में आगे रहते हैं.  नियमों का निर्माण और पालन दोनों करते हैं.  आज इन्हें अनावश्यक तर्क बहस व अतिउत्साह में आने से बचना है.  लोभ प्रलोभन में न आएं.  चालाक लोगों से सावधान रहें.  आदर भाव बनाए रखें. 

Advertisement

मनी मुद्रा- आर्थिक मामलों में संपर्क का लाभ उठाएंगे.  सक्रियता बढ़ाएंगे.  कार्य विस्तार का प्रयास बना रहेगा.  अनुभवियों से सलाह बनाए रखेंगे.  बड़ों का सम्मान रखेंगे.  समकक्ष सहयोगी होंगे.  वाणिज्यिक भेंटवार्ताओं में प्रभावशाली रहेंगे.  करियर व्यापार में सहजता से आगे बढ़ेंगे.  संपर्क सामंजस्य बढ़ाएंगे. 

पर्सनल लाइफ- स्वजनों के साथ सहजता बनाए रखेंगे.  स्मरणीय पल बिताएंगे.  रिश्तों में सामंजस्यता रखेंगे.  परस्पर विश्वास को मजबूत बनाएंगे.  सहज प्रस्ताव प्राप्त होंगे.  बड़ों का आज्ञापाल रखेंगे.  खुशी बढ़ाएंगे.  सुख सौख्य का ध्यान रखेंगे.  परिजनों के साथ भ्रमण पर जाएंगे. 

हेल्थ ऐंड लिविंग- रहन सहन आकर्षक बना रहेगा.  व्यवहारिक संतुलन रखेंगे.  परिजनों से तालमेल बढ़ाएंगे.  रुटीन संवारेंगे.  स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.  खानपान पर फोकस रहेगा.  मनोबल ऊंचा रखेंगे. 

फेवरेट नंबर- 1 3 4 6 7 8  

फेवरेट कलर- ऐप्पल रेड

एलर्ट्स- जिद व भ्रम में न आएं.  विनम्रता बढ़ाएं.  स्वार्थ का त्याग करें. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement