scorecardresearch
 

Mulank 1 Jyotish 08 July 2025 Numerology Prediction: जानिए आज कैसा रहेगा मूलांक 1 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

Mulank 1 Jyotish 08 July 2025 Numerology Prediction: आज का दिन अंक 1 के लिए साधारण है. बड़ों की आज्ञा की अवहेलना करने से बचें. अनुभवियों की सीख सलाह से कार्य करें. आज्ञा अनुपालन बनाए रखें. बहस विवाद में नहीं पड़ें. पेपरवर्क में लापरवाही से बचें. विवेक विनम्रता बनाए रहें. रहन सहन साधारण बना रहेगा.

Advertisement
X
मूलांक 1
मूलांक 1

नंबर 1
8 जुलाई 2025 का मूलांक 8 और भाग्यांक 6 है. आज का दिन अंक 1 के लिए साधारण है. बड़ों की आज्ञा की अवहेलना करने से बचें. अनुभवियों की सीख सलाह से कार्य करें. आज्ञा अनुपालन बनाए रखें. बहस विवाद में नहीं पड़ें. पेपरवर्क में लापरवाही से बचें. विवेक विनम्रता बनाए रहें. रहन सहन साधारण बना रहेगा. सूर्य के अंक 1 के व्यक्ति की बात का स्तर गंभीर होता है. हल्की चर्चा में शामिल नहीं होते हैं. कॉमनसेंस व ह्यूमर अच्छा होता है. वाणी व्यवहार में प्रखरता रखते हैं. प्रबंधकीय गतिविधियों पर फोकस रखते हैं. आज इन्हें लापरवाही से बचना है. आत्मविश्वास उूंचा बनाए रखें. कार्यां में सजगता से आगे बढ़ें. प्रलोभन में न आएं.

मनी मुद्रा- कार्य व्यापार पूर्ववत् बना रहेगा. पेशेवर मामलों में सहजता सक्रियता बनाए रहेंगे. साहस पराक्रम के मामलों में पर जल्दबाजी नहीं करें. व्यवस्था नियंत्रण रखें. पद प्रतिष्ठा के प्रति सजग रहेंगे. व्यवस्था पर फोकस बनाए रखेंगे. कामकाजी संतुलन बना रहेगा. पेशेवर प्रभावपूर्ण स्थिति बनाए रहेंगे.

पर्सनल लाइफ- समकक्षों का साथ और समर्थन बनाए रहेंगे. घर में सामंजस्यता रखेंगे. रिश्तों में धैर्य से गति लेंगे. रुटीन प्रस्ताव प्राप्त होंगे. बड़ों का मान सम्मान रखें. स्वजनों की खुशी बढ़ाएंगे. अपनों पर खर्च बढ़ा सकते हैं. प्रेम स्नेह सामान्य बना रहेगा. जिम्मेदार बने रहेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- विनम्रता बनाए रखें. स्वास्थ्य मिश्रित रहेगा. खानपान पर फोकस बढ़ाएंगे. सभी प्रसन्न व प्रभावित रहेंगे. मनोबल बढ़ेगा. योग प्राणायाम करें.

फेवरेट नंबर-  1 3 5 7 9

फेवरेट कलर- बरगंडी रेड

एलर्ट्स- आत्मनियंत्रण व स्पष्टवादिता बढ़ाएं. विपक्ष से सजग रहें.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement