scorecardresearch
 

Mulank 1 Jyotish 01 July 2025 Numerology Prediction: जानिए आज कैसा रहेगा मूलांक 1 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

Mulank 1 Jyotish 01 July 2025 Numerology Prediction: आज का दिन अंक 1 के लिए शुभकर है. संपर्क संवाद प्रभावी बनाए रखेंगे. भेंटवार्ता में असरदार रहेंगे. करियर व्यापार में धैर्य से काम लेंगे. पेशेवर रुटीन बनाए रखेंगे. लाभ पूर्ववत् बना रहेगा. अपनों से तालमेल संवार लेगा. बड़ों की बात ध्यान से सुनेंगे. जिद व अहंकार में न आएं.

Advertisement
X
मूलांक 1
मूलांक 1

नंबर 1
1 जुलाई 2025 का मूलांक 1 और भाग्यांक 8 है. आज का दिन अंक 1 के लिए शुभकर है. संपर्क संवाद प्रभावी बनाए रखेंगे. भेंटवार्ता में असरदार रहेंगे. करियर व्यापार में धैर्य से काम लेंगे. पेशेवर रुटीन बनाए रखेंगे. लाभ पूर्ववत् बना रहेगा. अपनों से तालमेल संवार लेगा. बड़ों की बात ध्यान से सुनेंगे. जिद व अहंकार में न आएं. सूर्य के अंक 1 के व्यक्ति अपने चरित्र और साख के प्रति संवेदनशील होते हैं. अधिनस्थों के संरक्षण का भाव रखते हैं. आज इन्हें सहजता से कार्य करना है. अनुकूल वातावरण बना रहेगा. मित्रगण मददगार होंगे. रिश्ते संवार लेंगे. परिजनों की जरूरतों का ध्यान रखेंगे. परस्पर सुख-दुःख साझा करेंगे.

मनी मुद्रा- लक्ष्य बनाकर रखेंगे. आर्थिक प्रयासों में मिश्रित स्थिति रहेगी. अधिनस्थों से सामंजस्य बनाए रहें. करियर कारोबार में सावधानी से आगे बढ़ें. रुटीन उपलब्धि पाएंगे. सहज सकारात्मकता बनी रहेगी. वाणी व्यवहार प्रभावी बना रहेगा. उद्योग व्यापार में प्रबंधकीय मामले बनेंगे. करीबी समर्थन देंगे.

पर्सनल लाइफ- आपसी विश्वसनीयता बढ़ेगी. प्रियजन संग भ्रमण मनोरंजन पर जाएंगे. वातावरण साधारण रहेगा. परिजनों का साथ मिलेगा. अपनों की खुशियों में शामिल होंगे. निजी मामलों में मिठास बढ़ेगी. सभी प्रसन्न बने रहेंगे. रिश्तों में अनुकूलन बनाए रखेंगे. प्रेम प्रसंग सुखद रहेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- बड़प्पन रखेंगे. व्यक्तित्व संवारेंगे. फोकस बनाए रखेंगे. व्यक्तिगत मामले संवरेंगे. व्यवस्था मजबूत रहेगी. स्वास्थ्य सुधार लेगा. उत्साह मनोबल बढ़ा रहेगा.

फेवरेट नंबर- 1 4 7 9

फेवरेट कलर- वाइन रेड

एलर्ट्स- सबको साथ लेकर चलें. हल्की बातों पर ध्यान न दें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement