कैसे मनाए रक्षा बंधन का त्यौहार?
- थाल में रोली, चन्दन, अक्षत, दही, रक्षासूत्र और मिठाई रखें
- घी का एक दीपक भी रखें , जिससे भाई की आरती करें
- रक्षा सूत्र और पूजा की थाल सबसे पहले भगवान को समर्पित करें
- इसके बाद भाई को पूर्व या उत्तर की तरफ मुंह करवाकर बैठाएं
- पहले भाई को तिलक लगाएं. फिर रक्षा सूत्र बांधें. फिर आरती करें
- फिर मिठाई खिलाकर भाई की मंगल कामना करें
- रक्षासूत्र बंधने के समय भाई तथा बहन का सर खुला नहीं होना चाहिए
- रक्षा बंधवाने के बाद माता पिता और गुरु का आशीर्वाद लें तत्पश्चात बहन को सामर्थ्य के अनुसार उपहार दें
- उपहार मैं ऐसी वस्तुऐ दे जो दोनों के लिए मंगलकारी हो,काले वस्त्र तथा तीखा या नमकीन खाद्य न दें